भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर लोग तेजी से बढ़ रहे हैं। जब भी कोई नही इलेक्ट्रिक कार या इलेक्ट्रिक बाइक-स्कूटर लॉन्च हो रही है तो वोह उसकी रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग कर रहे हैं। कुछ महीने पहले जब ओला ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की घोषणा की थी तो सिर्फ 2 दोनों में कंपनी ने रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग की। अब ओला को टक्कर देने के लिए वन-मोटो ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लॉन्च कर दिया है।
यह भी पढ़ें- दुनिया की आई पहली Dual Mode Bus- सड़क के साथ रेल की पटरियों पर भी भरेगी 100KM प्रति घंटा से फर्राटा
मोटो के भारत में Electa नाम की अपनी इलेक्ट्रिक स्टूकर पेश किया है। जो सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। साथ ही इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रतिघंटा है। भारतीय टू व्हीलर बाजार में इस स्कूटर का मुकाबला ओला एस-1 प्रो, सिंपल वन, एथेर 450एक्स, बजाज चेतक ईवी और टीवीएस आईक्यूब जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को टक्कर देगा. हालांकि इनकी कीमत में थोड़ा बहुत अंतर होगा।
वन मोटो इलेक्टा में 4 किलोवाट की क्षमता वाली मोटर फिट की गई है, जो QS ब्रशलेस DC हब मोटर है। इस मोटर की मदद से ही यूजर्स को 100 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड मिलती है। कंपनी के दावे के मुताबिक, यह कार 0-50 किलोमीटर की स्पीड सिर्फ 3.3 सेकेंड में पकड़ लेती है। अब इसके डिजाइन के बारे में बात करें तो इसका डिजाइन क्लासिक है। यह लुक काफी हद तक 90 के दशक की याद दिलाता है जो चेतक से मिलता जुलता है।
हालांकि, वन मोटो इलेक्टा इवी स्कूटर की कीमत थोड़े ज्यादा है, भारतीय बाजारों में इसकी कीमत 2 लाख रुपए एक्स शो रूम रखी गई है। वहीं, ओला की स्टूकर के कीमत की बात करें तो इसे एस वन प्रो की कीमत 1 लाख 30 हजार रुपए है। इस लिहाज से इलेक्टा की कीमत 70 हजार रुपए ज्यादा है। वहीं, इसमें मैट ब्लैक, शाइनी ब्लैक, ब्लू रेड और ग्रे कलर का ऑप्शन मिलेगा।
यह भी पढ़ें- अब इन शहरों में भी होगी Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री- देखें आपका शहर कौन सा है
वन मोटो इलेक्टा में कंपनी ने 72V और 45A डिटेचेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। जिसे चार्ज होने में चार घंटे लगेंगे। इसमें अधिकतम 150 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। स्कूटर में फ्रंट और रियर व्हील पर डिस्क ब्रेक दिया गया है। साथ ही मोटर, कंट्रोलर और बैटरी पर कंपनी की ओर से तीन साल की वारंटी भी दी जाएगी।