Hindi News

indianarrative

Diamond पहनना इन राशि वालों के लिए बेहद खतरनाक, होता है बेहद अशुभ, मामूली ‘हीरा’ भी कर सकता है तबाह

courtesy google

डायमंड किस को पसंद नहीं होता। आज हर कोई फैशन और स्‍टेटस सिंबल के चक्‍कर में डायमंड पहन रहा है, जबकि ज्‍योतिष शास्‍त्र में राशि के मुताबिक,  हीरा धारण करना चाहिए। ज्योतिष शास्‍त्र में हीरे को अहम रत्‍न माना गया है और इसे उन्‍हीं लोगों को धारण करना चाहिए, जिनकी कुंडली के ग्रह डायमंड पहनने के लिए अनुकूल हो। इसलिए ज्योतिषों की सलाह लेकर ही डायमंड पहनना चाहिए। वरना हीरा पहनना भारी पड़ सकता है। चलिए आपको बताते है कि किन राशि वालों को हीरा विशेषज्ञ से सलाह लिए बिना गलती से भी नहीं पहनना चाहिए।

मेष- मेष राशि के जातकों के लिए हीरा पहनना जिंदगी में कई मुश्किलें पैदा कर सकता है। ये लोग यदि हीरा पहनना चाहते हैं तो पहले विशेषज्ञ से सलाह ले लेना चाहिए।

कर्क- कर्क राशि के जातकों के लिए भी डायमंड पहनना शुभ नहीं है लेकिन कुछ परिस्थितियों में वे विशेषज्ञ से सलाह लेकर डायमंड धारण कर सकते हैं।

सिंह- डायमंड का संबंध शुक्र ग्रह से है और सिंह राशि के लिए शुक्र ग्रह शुभ नहीं माना जाता है, इसलिए इस राशि के जातकों को डायमंड नहीं पहनना चाहिए। वरना बड़े नुकसान उठाने पड़ सकते हैं।

वृश्चिक- वृश्चिक राशि के स्‍वामी मंगल और हीरे से संबंधित शुक्र ग्रह एक-दूसरे से शत्रुता रखते हैं इसलिए इन लोगों को भी हीरा अशुभ फल ही देता है। हीरा पहनने से इनकी जिंदगी में समस्‍याओं का अंबार लग जाता है।

धनु – धनु राशि के जातकों के लिए भी हीरा पहनना अशुभ फलदायी है। हीरा पहनने से सेहत संबंधी समस्‍याएं और कई परेशानियां झेलनी पड़ती हैं।

मीन- मीन राशि के जातकों को भी शुक्र ग्रह अच्‍छा फल नहीं देते हैं। लिहाजा इन जातकों के लिए डायमंड पहनना मुसीबतों को खुद बुलावा देना है।

यह भी पढ़ें- Dream Company में चाहिए Job तो 16 जनवरी से बन रहा ये खास योग, मंगल ग्रह खुद Crack करवाएंगे Interview