Hindi News

indianarrative

राहु ने आपके घर के इस हिस्से में डाला डेरा, हर एक सदस्य पर रख रहा पैंनी नजर, छिपकर बना रहा ये भयंकर योग

Courtesy Google

ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों के महत्व को बताया गया है। आपके घर के अलग-अलग हिस्‍सों में अलग-अलग ग्रहों का वास होता है। चलिए आज हम आफको हम घर के उन हिस्‍सों के बारे में बताएंगे जहां राहु का वास होता है। राहु हमारे मन में अचानक आने वाले विचारों का कारक है। अगर राहु सही हो तो व्‍यक्ति को सफलता मिलती है। वहीं राहु नाराज हो जाएं तो व्‍यक्ति मानसिक तनाव से घिर जाता है। खाली पड़े घरों को राहु का घर माना जाता है। इसके अलावा घर के आसपास कैक्‍टस, बबूल का उगना भी राहु के घर होने की निशानी होती है। ऐसे घरों में हत्‍या या आत्‍महत्‍या होने के योग बनते हैं।

 

घर की इन जगहों पर रहता है राहु का प्रभाव

घर का नैऋत्य कोण- घर कर नैऋत्य कोण राहु का कोण है। इस जगह पर कभी भी गंदगी न रखें, वरना राहु दोष पैदा होता है।

सीढ़ियां- घर की सीढ़ियों पर राहु का स्‍थान होता है। यदि ये गलत दिशा में हों, टूटी-फूटी हों या गंदी हों तो राहु बुरा फल देने लगता है।

शौचालय- टॉयलेट-वॉशरूम भी राहु के स्‍थान हैं। इनका भी गंदा रहना, टूटा-फूटा रहना या गलत दिशा में होना राहु दोष पैदा करता है।

छत- घर की छत पर भी राहु का स्‍थान होता है। छत पर कबाड़ जमा करने, उसे गंदा रखने से राहु अशुभ फल देने लगता है। छत यदि टूट गई हो तो भी उसे तुरंत सुधरवा लें।

कांटेदार झाड़ी- घर के आसपास कांटेदार पेड़-पौधों का होना भी राहु दोष पैदा करता है। इन्‍हें तुरंत हटा दें।

पुराने-फटे कपड़े- घर में पुराने फटे हुए कपड़े रखना या फटेहाल कपड़े पहनना राहु को नाराज करता है। इससे बचें।