Hindi News

indianarrative

नए साल पर इन 6 राशियों पर रहेगी ‘राहु’ की काली नजर, कभी भी करवा सकते है कोई बड़ा हादसा, छाएंगे संकट के बादल

courtesy google

ज्योतिष शास्त्र में शनि के बाद राहु को सबसे धीमी गति का ग्रह माना जाता है। राहु के प्रभाव,  शनि के प्रभावों से कम नहीं है। राहु एक राशि में डेढ़ साल तक रहते हैं, इसके बाद एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं। नए साल में राहु का राशि परिवर्तन करने वाले है। राहु 12 अप्रैल को सुबह 10 बजकर 36 मिनट पर गोचर करेंगे। इस गोचर से राहु कौन से राशियों पर अपना दुष्प्रभाव डालेंगे, चलिए आपको बताते है…

मेष- मेष राशि वालों के लिए अप्रैल माह में राहु लग्न राशि के दूसरे भाव में गोचर करेंगे। राहु के प्रभाव से आपको पारिवारिक और व्यवसायिक जीवन में परेशानियां देखने को मिल सकती हैं। इस दौरान धन हानि हो सकती है। वाणी कटु हो सकती है, जिसके कारण आपके करीबी आहत हो सकते हैं।

वृषभ- राहु आपकी लग्न राशि में विराजमान रहेगा। इसलिए आप खुद को खोया हुआ महसूस करेंगे। नए साल की शुरुआत में कोई भी महत्वपूर्ण फैसला न लें। राहु गोचर के दौरान आपका धन बेवजह खर्च हो सकता है।

कर्क- कर्क राशि वालों के लिए राहु दसवें भाव यानी कर्म भाव में गोचर करेगा। इसलिए आपको नौकरीपेशा में थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे हैं तो इस दौरान आपको अच्छे अवसर मिल सकते हैं। हालांकि नौकरी पाने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है। नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग भी बनेंगे।

कन्या- राहु साल 2022 में आपको नौवें भाव में गोचर करेगा। इस दौरान आपका उच्चाधिकारियों के साथ टकराव हो सकता है। स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। चोट लगने की भी आशंका है।

वृश्चिक- वृश्चिक राशि वालों के राहु सातवें भाव यानी जीवनसाथी के भाव में गोचर करेगा। इस दौरान जीवनसाथी के साथ टकराव हो सकता है। सार्वजनिक तौर पर आपकी छवि खराब हो सकता है। कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले बड़ों की सलाह लेना ठीक रहेगा।

धनु- साल की शुरुआत में धनु राशि वालों के छठे भाव में राहु का गोचर होगा। इस दौरान आपके जीवन में कुछ कानूनी मुद्दे आ सकते हैं। अप्रैल महीने के बीच में राहु आपके पांचवें भाव में गोचर करेगा। यह समय छात्रों के लिए प्रतिकूल साबित हो सकता है।