Hindi News

indianarrative

PM Modi ने इस स्कीम में हो रहे फर्जीवाड़े का निकाला ‘तोड़’, अब इस दस्तावेज के बिना नहीं मिलेंगे पैसे

courtesy google

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। जिसके तहत अगर किसी भी लाभार्थी को इस स्कीम का फायदा लेना है तो उनके पास राशन कार्ड होना जरूरी है यानी आप बिना राशन कार्ड के इस योजना का फायदा नहीं ले पाएंगे। कई बार देखा गया है कि कई अपात्र लोग पीएम किसान योजना का फायदा ले रहे हैं। इसी वजह से सरकार नियमों में बदलाव कर रही है। अब योजना का फायदा लेने के लिए राशन कार्ड जरूरी होगा।

यह भी पढ़ें- फरवरी में बन रहा 'घातक' पंचग्रही योग, भारत-चीन के बीच बढ़ेगा तनाव, कई देशों में युद्ध जैसे हालात

इस योजना का फायदा लेने के लिए पोर्टल पर आवेदन करेंगे, तो आपको वहां पर राशन कार्ड की डिटेल्स भी देनी होगी। इसके बाद ही आप आगे का प्रोसेस कर पाएंगे बिना राशन कार्ड के आपको ये पैसा नहीं मिलेगा। इसके साथ ही आपको राशन कार्ड को पीडीएफ फॉर्म में भी अपलोड करना होगा। केंद्र सरकार ने 1 जनवरी को पीएम किसान स्कीम की 10वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर किया है और अप्रैल महीने में सरकार 11वीं किस्त का पैसा भी ट्रांसफर कर सकती है तो ऐसे में अगली किस्त का फायदा लेने के लिए आप राशन कार्ड को अपडेट करा लें, जिससे कि आपको किसी भी तरह की परेशानी न हो।

यह भी पढ़ें- मायावी 'राहु' का नाम लेकर ये राशि वाले लोग करें शेयर बाजार में निवेश, बन रहा खास योग, जो कर देंगे मालामाल 

आपको बता दें पीएम किसान योजना के तहत सरकार 6000 रुपये सालाना की आर्थिक मदद किसानों को देती है। ये 6000 रुपये 3 समान किस्तों में दिए जाते हैं। सरकार 4-4 महीनों के अंतर पर 2000-2000 रुपये की 3 किस्त ट्रांसफर करती है। पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा उन लोगों को नहीं मिलता है जो इनकम टैक्स भरते हैं। इसके अलावा डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, वकील, इंजीनियर, आर्किटेक्ट जैसे प्रोफेशनल्स को भी इस स्कीम का फायदा नहीं मिलता है। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपकी आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आपके पास 2 हेक्टेयर खेती योग्य जमीन होना भी जरूरी है।