ग्रहों के राजा सूर्य का 16 जुलाई को राशि परिवर्तन होने जा रहा है। इस दिन सूर्य मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में गोचर करेंगे। सूर्य का यह राशि परिवर्तन रात 11बजकर 11मिनट पर होगा। सूर्य का यह राशि परिवर्तन कई मायनों में सभी 12राशियों के लिए महत्वपूर्ण होगा। लेकिन मिथुन, कर्क, तुला और मीन राशि वालों के लिए यह गोचर सबसे अच्छा साबित हो सकता है। तो चलिए बताते हैं राशि के अनुसार कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं।
मेष राशि – मेष राशि के लोगों को नए प्रोजेक्ट के लिए तैयार रहना होगा, कंपनी की ओर शहर से कहीं बाहर टूर पर भी जाना पड़ सकता है। कारोबारी सोचा गया मुनाफा न मिलने पर मन को उदास न होने दें, काम धंधे में तो ऐसा होता रहता है, आने वाले कल का इंतजार कीजिए। ग्रहों की शुभ स्थिति युवाओं को सैन्य विभाग में प्लेसमेंट दिला सकती है, आपको इस दिशा में किए जा रहे प्रयास जारी रखने चाहिए।
वृष राशि – इस राशि के लोग ऑफिस कार्य में समयबद्ध रहने से बॉस की गुड बुक में आ सकते हैं, इस क्रम को हमेशा के लिए बनाए रखना होगा। शिक्षा से संबंधित कॉपी, किताब, स्टेशनरी, लैपटॉप, फ्लॉपी, पेन ड्राइव आदि का बिजनेस करने वाले मुनाफे में होंगे। युवा भले ही प्रत्यक्ष तौर पर आलस्य दिखाएं मगर मानसिक रूप से बहुत एक्टिव रहें तभी उन्हें लक्ष्य की प्राप्ति हो सकेगी। विवाह का प्रस्ताव आया है तो हर पहलू पर गंभीरता से विचार करने के बाद ही विवाह के लिए हामी भरें।
मिथुन राशि – मिथुन राशि के लोगों का कार्य में भी मन कुछ कम लगेगा, आलस्य करना शरीर के लिए घातक साबित होगा, अनावश्यक छुट्टी न लें। व्यापार को अच्छा करने के लिए कारोबारी प्लानिंग करें, कुछ क्रिएटिव कार्य करना अच्छा रहेगा। अविवाहित युवाओं के विवाह की बात चल सकती है, प्रस्ताव हर तरह से संतोषजनक हो तो आप विवाह कर सकते हैं। जीवनसाथी को लेकर कुछ तनाव हो सकता है, लेकिन राई का पहाड़ न बनने दें और छोटी छोटी बातों को बहुत देर तक दिल में न रखें।
कर्क राशि- इस राशि के लोग प्रबंधन क्षमता को बनाए रखने के लिए क्रोध न करें, ऑफिशियल काम को अंजाम देना होगा। कुछ समय और धैर्य रखें भविष्य में व्यापार में बढ़़ोत्तरी होगी, रोजमर्रा के उत्पाद बेचने वाले व्यापारियों को मुनाफा होगा। युवाओं को योग व ध्यान नित्य प्रति करना चाहिए, ऐसा करने से वह खुद को काफी हल्का महसूस करेंगे। परिवार के सभी लोगों को खाली समय का आनंद मिल कर लेना चाहिए, सब लोग एक साथ कहीं घूमने के लिए बाहर भी जा सकते हैं।
सिंह राशि– सिंह राशि के मीडिया से जुड़े लोगों को आज कोई अच्छी बाईलाइन स्टोरी मिल सकती है जिससे पूरे ऑफिस में उनकी वाह वाही होगी। खुदरा कारोबारी और व डेयरी के व्यापारियों को आर्थिक लाभ मिलेगा, अन्य कारोबार सामान्य गति से चलते रहेंगे। बीते काफी समय से युवाओं के दिमाग में उथल-पुथल चल रही थी जिसके कारण वह परेशान भी थे, उस स्थिति में अब ठहराव आएगा।
कन्या राशि – इस राशि के लोगों के ऑफिशियल कार्य न बनने से तनाव होगा, कार्य में मन लगाना होगा और त्रुटि मुक्त कार्य करने होंगे। व्यापारिक इच्छा पूरे होने के संकेत हैं, बस आप ध्यान लगाकर अपना काम करते रहिए ताकि कोई दिक्कत न आए। युवाओं को अपने कार्यों को पूरा करने के लिए कुछ अधिक समय देना होगा, जल्दबाजी से कोई भी काम अच्छा नहीं होता है। जीवन साथी को नकारात्मक सोच से बचकर रहने की सलाह दें, नकारात्मकता कभी भी व्यक्ति को आगे नहीं बढ़ने देती है।
तुला राशि – तुला राशि के लोग अब सजग हो जाएं, बॉस कार्य के विवरण ले सकते हैं, इसलिए पहले ही अपने काम का ब्योरा तैयार कर लें। व्यापारी वर्ग माल का स्टॉक बनाएं रखें, कभी भी किसी विशेष माल की अच्छी मांग आ सकती है, स्टॉक न होने पर आप परेशान होंगे।युवाओं का मन उदास रहेगा, इससे बचने के लिए मन पसंदीदा कार्य करें। अपनों के प्रति थोड़ा अधिक विश्वास रखें, उनपर भरोसा करके कोई जिम्मेदारी देकर तो देखिए, वह अच्छे से कर के दिखाएंगे।
वृश्चिक राशि – इस राशि के लोगों की स्थानांतरण की संभावना बन रही है, ऑफिस में तबादला सूची तैयारी की जा रही है। बिजनेस में चल रही रुकावटों को लेकर बहुत परेशान न हों, इन बाधाओं से बचने के लिए नए मार्ग भी मिलेंगे। युवाओं को आगे के लिए कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है तो उलझन करने के बजाए गणपति जी की आराधना करें, रास्ता मिलेगा।
धनु राशि – धनु राशि के लोग अपना उल्लू सीधा करने के लिए किसी पर बेवजह का आरोप न लगाएं अन्यथा इसका नुकसान उठाना होगा। इलेक्ट्रॉनिक सामान के व्यापारियों को आज लाभ कमाने की उम्मीद है, इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी पर्याप्त स्टॉक रखें। युवाओं को शांत मन से निर्णय लेना चाहिए। ननिहाल पक्ष से कोई अप्रिय समाचार मिल सकता है।
मकर राशि – इस राशि के लोगों की पुरानी योजनाओं की सफलता से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, ऑफिस के कार्यों को लेकर सजगता बनाएं रखें। कानूनी कार्यवाही से बचकर रहें व्यापारी और नए व्यापार में धन निवेश न करें बल्कि जो कारोबार कर रहें उस पर ही ध्यान दें। युवा शराब सिगरेट आदि नशा करने वाली चीजों से दूर रहें क्योंकि कोई भी दुर्व्यसन गलत रास्ते पर ही ले जाता है।
कुंभ राशि– कुंभ राशि के लोगों को निर्णय लेते समय सभी के मतो को ध्यान देना होगा, प्रबंधन क्षमता पर ध्यान रखना होगा, केवल अपनी नहीं चलानी होगी। प्लास्टिक के व्यापारियों को बड़े सौदे करने का अवसर मिलेगा जिसमें कमाई भी अच्छी होने की उम्मीद है। युवा जितनी अधिक मेहनत करेंगे, परिणाम भी उतने ही अच्छे देखने को मिलेंगे, इसलिए मेहनत से पीछे न हटें।
मीन राशि– इस राशि के लोगों की बॉस से किन्हीं बातों को लेकर कहासुनी होने की आशंका है, बॉस से विवाद करने का कोई औचित्य नहीं है। उधारी पर दिया गया सामान कारोबारियों के लिए मानसिक तनाव का कारण बन सकता है, इसलिए सोच समझ कर ही उधारी दें। युवा सफलता तक पहुंचने के लिए प्रयासरत रहें और बीच में थक कर रुकने की जरूरत नहीं, बड़ा लक्ष्य कठिन मेहनत मांगता है। अपने भाई बहन का मार्गदर्शन करें और उनका सपोर्ट करने के लिए सदैव तत्पर रहें ताकि वह भी आगे बढ़ सकें।