सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (बीपीएनएल) ने योजना सूचना अधिकारी सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bharatiyapashupalan.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। लेकिन ध्यान रहे कि आवेदन करने के लिए सिर्फ 24 घंटे का समय बचा है यानी आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 दिसंबर है।
इन रिक्त पदों पर होगी भर्तियां
कुल पद- 2325 रिक्त पदों
योजना सहायक- 1875
योजना प्रसार अधिकारी- 375
योजना संचार अधिकारी- 75
शैक्षिक योग्यता
योजना संचार अधिकारी के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
योजना प्रसार अधिकारी पद के लिए अभ्यर्थी का 12वीं पास होना अनिवार्य है।
योजना सहायक पद के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
योजना संचार अधिकारी पद के लिए 826 रुपए और योजना प्रसार अधिकारी पद के लिए 708 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
वहीं योजना सहायक पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को 590 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।
लिखित परीक्षा सीबीटी मोड में होगी।
लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।