Hindi News

indianarrative

Sarkari Naukri: 10वीं पास वालों के लिए यहां निकली शानदार वैकेंसी, सैलरी के साथ मिलेगी कई सुविधाएं, जानें कैसे करें अप्लाई

courtesy google

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हो, तो ये खबर आपके लिए हैं। दरअसल, डीजीपी गोवा पुलिस मुख्यालय पणजी की ओर से कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके तहत 750 से ज्यादा पदों पर भर्तियां होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गोवा पुलिस की वेबसाइट citizen.goapolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आवेदन करने की आखिरी तरीख 8 नवंबर है। आवेदन करने से पहले नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें-
 
गोवा पुलिस भर्ती में वैकेंसी का डिटेल
पुलिस कांस्टेबल- 734
फार्मासिस्ट- 06
लैब टेक्नीशियन- 02
लोअर डिवीजन क्लर्क- 05
स्टेनोग्राफर- 02
नाई- 04
धोबी- 03
नर्सिंग असिस्टेंट- 03
मेस सर्वेंट- 14
स्वीपर- 02
 
शैक्षिक योग्यता
पुलिस कांस्टेबल- 10वीं पास होना चाहिए।
फार्मासिस्ट- फार्मेसी में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
स्टेनोग्राफर- 12वीं पास या एआईसीटीई से डिप्लोमा और कंप्यूटर नॉलेज, साथ में 100 शब्द प्रति मिनट की दर से शॉट हैंड और 30 शब्द प्रति मिनट की दर से टाइपिंग।
नाई- 12वीं के बाद संबंधित ट्रेड में आईटीआई।
धोबी- 12वीं के बाद संबंधित ट्रेड में आईटीआई।
नर्सिंग असिस्टेंट- 12वीं के बाद संबंधित ट्रेड में आईटीआई।
मेस सर्वेंट- 12वीं के बाद संबंधित ट्रेड में आईटीआई।
स्वीपर- 12वीं के बाद संबंधित ट्रेड में आईटीआई।
 
आयु सीमा-
पुलिस कांस्टेबल- 18 से 28 वर्ष
अन्य पद- अधिकतम 45 वर्ष
 
आवेदन शुल्क-
सामान्य वर्ग- 200 रुपये
एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग, इडब्लूएस, एक्स सर्विसमैन- 100 रुपये