Hindi News

indianarrative

Sarkari Naukri: ITI वालों के लिए यहां हो रही भर्ती, जल्दी करें आवदेन, जानें सलेक्शन का भी प्रोसेस

Courtesy Google

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है तो ये खबर आपके लिए है। इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी ईसीआईएल ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्तियां जूनियर टेक्नीशियन के पदों के लिए है। इस भर्ती के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन और फिटर के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने की लास्ट डेट 11 अप्रैल 2022 है। ऐसे में जिन इच्छुक अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वो ऑफिशियल वेबसाइट www.ecil.co.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

पदों का विवरण

पदों की संख्या कुल पदों की संख्या- 1625

इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक- 814

फिटर- 627

इलेक्ट्रीशियन- 184

 

जरूरी योग्यता

उम्मीदवार को इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक / इलेक्ट्रीशियन / फिटर के ट्रेडों में आईटीआई (2 वर्ष) उत्तीर्ण होना चाहिए।

इसके अलावा, एक साल का अप्रेंटिसशिप (कौशल विकास मंत्रालय द्वारा जारी एनएसी) होना चाहिए।

साथ ही संबंधित फील्ड में काम करने का अनुभव भी होना चाहिए।

 

आयुसीमा

आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।

 

ऐसा होगा सलेक्शन

उम्मीदवारों को आईटीआई में 1:4 के अनुपात में प्राप्त अंकों के आधार पर योग्यता के क्रम में ट्रेड-वार, श्रेणी-वार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

वहीं चुने गए अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए ईमेल के माध्यम से हैदराबाद बुलाया जाएगा।

 

ऐसे करें आवेदन

ईसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट www.ecil.co.in/ पर विजिट करें।

करिअर टैब खोलें और फिर ई-रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें।

एक फॉर्म ओपन होगा, यहां मांगी गई डिटेल्स भर कर सब्मिट करें।

आवेदन करने के बाद फार्म का प्रिंट आउट जरूर कर लें।