अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका हैं। दरअसल, फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया हरियाणा ने अपने डिपो और कार्यालयों की सुरक्षा के लिए वॉचमैन की भर्तियां निकाली है। इसके तहत एफसीआई में 380 वाचमैन की भर्ती की जाएगी। एफसीआई में वॉचमैन के पद पर भर्ती होने के लिए कम से उम्मीदवार को कम आठवीं पास और उसकी उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एफसीआई हरियाणा की वेबसाइट fciharyana-watch-ward.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। लेकिन ध्यान रहे कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर 2021 है।
पदों का पूरा विवरण
वॉचमैन की कुल वैकेंसी- 380
अनारक्षित वर्ग- 178
एससी- 72
ओबीसी-102
इडब्लूएस- 8
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों का आठवीं पास होना अनिवार्य हैं।
एक्स सर्विसमैन के लिए पांचवीं पास होना अनिवार्य हैं।
आयु सीमा
उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 वर्षीय होनी चाहिए।
सैलरी-
चुने गए उम्मीदवारों को 23 हजार से 64 हजार रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी।
ऐसे होगी भर्ती
उम्मीदवार को सबसे पहले 120 अंकों की लिखित परीक्षा पास करनी होगी।
इसके बाद फिजिकल एंड्यूरेंस टेस्ट यानी पीईटी देना होगा।
लिखित परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी।
प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।