Hindi News

indianarrative

Sarkari Naukri: 12वीं पास वाले बनना चाहते हैं CRPF में हेड कांस्टेबल तो रजिस्टर्ड डाक के जरिए भेज दें अपने दस्तावेज, देखें पूरी डिटेल्स

courtesy google

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में शामिल होने का सपना देख रहे युवाओं के पास एक सुनहरा मौका है। दरअसल, सीआरपीएफ ने हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर ऑनलाइन नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। इन पदों के लिए मृतक आश्रित, कार्रवाई में मारे गए, लापता, चिकित्सकीय रूप से बोर्ड आउट हो गए पूर्व कर्मचारियों से संबंधित उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन रजिस्टर्ड डाक के जरिए ही आवेदन करना होगा. लेकिन ध्यान रखें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2021 हैं।

 

पदों का विवरण

पद का नाम- हेड कांस्टेबल

कुल संख्या- 38 पद

 

शैक्षणिक योग्यता

अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है।

अभ्यर्थी के पास दो या तीन वर्षीय टेक्निकल डिप्लोमा भी होना चाहिए।

अभ्यर्थी को अनिवार्य रूप से हिंदी या इंग्लिश टाइपिंग आती हो।

टाइपिंग की स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट की होनी चाहिए।

 

आयु सीमा

अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

 

चयन प्रक्रिया 

इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

कुल 225 नंबरों की परीक्षा होगी। पहला पेपर 200 नंबर का होगा।

एग्जाम में जनरल इंटेलिजेंस, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड और क्लैरिकल एप्टीट्यूड से जुड़े सवाल पूंछे जाएंगे।

दूसरा पेपर 25 नंबरों का होगा इसमें 15 नंबर का निबंध लेखन और 10 नंबर लेटर राइटिंग के लिए निर्धारित किए गए हैं।