Hindi News

indianarrative

Sarkari Naukri: इस बैंक ने निकाली 4135 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन, जानें कैसे होगा सलेक्शन

courtesy google

अगर आप बैंकिंग सेक्टर में जॉब की तलाश में हैं तो ये आपके लिए बेहद जरुरी खबर हैं। दरअसल, इंस्टीट्यूट बैंकिंग ऑफ पर्सनल सिलेक्शन (आईबीपीएस) द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली हैं। इच्छुक उम्मीदवार 10 नवंबर 2021 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन ओवरसीज, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब एंड सिंध बैंक में पीओ पदों पर भर्तियां की जाएगी।

 

कुल पद- 4135 पदों पर होगी भर्ती

 

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार को तीन चरणों से गुजरना होगा। जिसमें प्रीलिम्स, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है।

 

शैक्षिक योग्यता

आवेदन करने वाले उम्मीदवार का ग्रेजुएशन अनिवार्य है।

 

आयु सीमा

पदों के लिए आयु सीमा 20 से 30 वर्ष के बीच रखी गई है।

 

आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 850 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करना होगा।

 हालांकि एससी एसटी और एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 175 रुपए है।

 

परीक्षा की तारीख

प्रारंभिक परीक्षा 4 से 11 दिसंबर 2021 तक आयोजित की जाएगी, जिसके लिए एडमिट कार्ड नवंबर में जारी किए जायेंगें।

प्रारंभिक परीक्षा क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. जोकि जनवरी 2022 में प्रस्तावित है।

मुख्य परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू में सम्मिलित होंगे. जोकि फरवरी/मार्च 2022 में आयोजित की जाएगी।

इन सभी प्रक्रियाओं के बाद भर्ती के लिए फाइनल सिलेक्शन लिस्ट अप्रैल 2022 में जारी की जाएगी।