Hindi News

indianarrative

Sarkari Naukri: 10वीं पास वालों के लिए भारतीय डाक विभाग में निकली वैकेंसी, 63200 रू मिलेगी हर महीने सैलरी, देखें डिटेल्स

Courtesy Google

अगर आप कम पढ़ें-लिखे है और सरकारी नौकरी की तलाश में है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, भारतीय डाक विभाग ने स्टाफ कार ड्राइवर (ऑर्डिनरी ग्रेड) के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 मार्च 2022 की  तक आवेदन नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर अपना बायोडाटा भेज सकते है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर भर्ती सेक्शन में दिए गए लिंक पर क्लिक कर विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं।

 

पदों का विवरण

जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रुप सी, नॉन-गजेटेड, नॉन-मिनिस्ट्रियल कटेगरी में स्टाफ कार ड्राइवर के पदों को भरा जाएगा।

भारतीय डाक विभाग के अनुसार कुल 29 पदों पर ये भर्ती की जानी है।

जिनमें से 15 पद अनारक्षित हैं। 8 पद ओबीसी के लिए, 3 एससी और 3 ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

इन पदों पर सीधे तौर पर भर्ती की जानी है। जो कि दो साल के लिए होगी।

 

 शैक्षिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

 

आयु सीमा

आवेदक की आयु 15 मार्च 2022 को 18 साल से कम और 27 साल से अधिक नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही लाइट एवं हैवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग का लाइसेंस होना चाहिए।

 

सैलरी 

भारतीय डाक में इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन 19900 रुपए से 63200 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।

 

ऐसे करें आवेदन

आवेदन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म विज्ञापन में ही दिया गया है। इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करके 15 मार्च तक, सीनियर मैनेजर, मेल मोटर सर्विस, सी-121, नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1, नारायणा, नई दिल्ली-110028 पते पर आवेदन पत्र को भरकर भेजना होगा।