Hindi News

indianarrative

Sarkari Naukri: न कोई इंटरव्यू, न कोई एग्जाम, Indian Navy में अफसर बनने का गोल्डन चांस, जल्द करें अप्लाई

Courtesy Google

भारतीय नौसेना में अफसर बनने का सुनहरा मौका है। दरअसल, भारतीय नौसेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत जनरल सर्विस, नेवल इंस्पेक्ट्रेट कैडर, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, ऑब्जर्वर, पायलट, लॉजिस्टिक, एजुकेशन और इंजीनियरिंग ब्रांच में अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आवेदन करने की आखिरी तारीख कल यानी 25फरवरी है।

 

पदों का विवरण

कुल पद- 155

सामान्य सेवा [जीएस (एक्स)] हाइड्रो कैडर- 40

नेवल इंस्पेक्ट्रेट कैडर- 6

एयर ट्रैफिक कंट्रोलर- 6

ऑब्जर्वर- 8

पायलट- 15

लॉजिस्टिक- 18

एजुकेशन- 17

इंजीनियरिंग ब्रांच (जीएस)- 45

 

योग्यता मानदंड

सामान्य सेवा [जीएस (एक्स)] हाइड्रो कैडर-  60%अंकों के साथ बी.टेक होना चाहिए।

नेवल इंस्पेक्ट्रेट कैडर-  उम्मीदवारों को अंग्रेजी में 60%अंक के साथ 10वीं और 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। साथ ही न्यूनतम 60%अंकों के साथ ऑटोमेशन / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स / माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रुमेंटेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्युनिकेशन / इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल / कंट्रोल इंजीनियरिंग / प्रोडक्शन / इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के साथ मैकेनिकल / मैकेनिकल में बीटेक होना चाहिए।

एयर ट्रैफिक कंट्रोलर- न्यूनतम 60%अंकों के साथ किसी भी विषय में बीटेक होना चाहिए। साथ ही अंग्रेजी में 60%अंकों के साथ 10वीं और 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।

ऑब्जर्वर- न्यूनतम 60%अंकों के साथ किसी भी विषय में बीटेक होना चाहिए। साथ ही अंग्रेजी में 60%अंकों के साथ 10वीं और 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।

पायलट- न्यूनतम 60%अंकों के साथ किसी भी विषय में बीटेक होना चाहिए। साथ ही अंग्रेजी में 60%अंकों के साथ 10वीं और 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।

लॉजिस्टिक- उम्मीदवारों के पास बीटेक, एमबीए और बीएससी/बीकॉम की डिग्री होनी चाहिए।

एजुकेशन- 60%अंकों के साथ एमटेक होना चाहिए।

 

ऐसे होगा चयन

चयन के आधार पर किया जाएगा।

 

आवेदनों की जांच

एसएसबी साक्षात्कार

मेडिकल टेस्ट

फाइनल मेरिट लिस्ट