Hindi News

indianarrative

Sarkari Naukri: 10वीं पास वालों के लिए यहां निकली वैकेंसी, 90000 मिलेगी सैलरी, जानें कैसे करें आवेदन

courtesy google

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है तो ये खबर आपके लिए है। डाक विभाग ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और मल्टी-टास्किंग स्टाफ के पद पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती बिहार सर्कल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय के लिए है। उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://www.indiapost.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2021 है।

 

पदों का विवरण

पदों की संख्या- 60

पोस्टल असिस्टेंट- 31

सॉर्टिंग असिस्टेंट- 11

पोस्टमैन- 5

मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) 13

 

शैक्षिक योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा, कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान और लोकल लैंग्वेज की नॉलेज होनी चाहिए।

 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष तक होनी चाहिए।

जबकि मल्टी-टास्किंग स्टाफ की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

 

सैलरी

इस भर्ती में सफल उम्मीदवारों को पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट के तौर पर 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक की सैलरी मिल सकती है।

वहीं, पोस्टमैन के लिए 21,700 रुपये से 69,100 रुपये और एमटीएस के लिए 18,000 रुपये से 56,900 रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलेगी।

 

ऐसे करें आवेदन

इसके लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा।

उन्हें वेबसाइट से ऐप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर उसके साथ मांगे गए डॉक्यूमेंट्स की कॉपी अटैच करना होगी।

फिर फॉर्म में दिए गए पते पर भेजना होगा।