अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका हैं। दरअसल, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 1900 से ज्यादा पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। जिसमें इसमें ट्रेड अप्रेंटिस, टेक्निशियन अप्रेंटिस समेत कई पद शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट https://iocl.com/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 नवंबर 2021 हैं।
पदों का विवरण
कुल पद- 1968
ट्रेड अप्रेंटिस अटेंटडेंट ऑपरेटर के 488 पोस्ट,
ट्रेड अप्रेंटिस फिटर के 205 पोस्ट,
ट्रेड अप्रेंटिस ब्वॉयलर के 80 पोस्ट,
ट्रेक्निशयन अप्रेंटिस डिसिप्लिन केमिकल के 362 पोस्ट,
ट्रेक्निशयन अप्रेंटिस डिसिप्लिन मेकनिकल के 236 पोस्ट,
ट्रेक्निशयन अप्रेंटिस डिसिप्लिन इलेक्ट्रिकल के 285 पोस्ट,
ट्रेक्निशयन अप्रेंटिस डिसिप्लिन इंस्ट्रमेंटेशन के 117 पोस्ट के लिए वैकेंसी निकली है।
इन जगहों पर है वैकेंसी
IOCL के इस वैकेंसी में कैंडीडेट्स को गुवाहाटी, बरौनी, गुजरात, हल्दियाए, मथुरा, पानीपत, डिगबोई, बोंगईगांव, पारादीप आदि जगहों पर नौकरी मिलेगी।
आयु सीमा
IOCL के विभिन्न पदों पर अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवार का 18 साल से 24 साल तक के बीच होना चाहिए।
एससी/एसटी/ओबीसी (एनसीएल)/पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को उचित एज रिलेक्सेशन मिलेगा।
शैक्षिक योग्यता
दसवीं पास होना जरुरी हैं।
ऐसे होगा सेलेक्शन
IOCL के इन अप्रेंटिस पोस्ट के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
इस परीक्षा में पास होने के लिए कैंडिडेट्स का 40 फीसदी मार्क्स प्राप्त करना होगा।
वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स के लिए 35 फीसदी न्यूनतम मार्क्स हासिल करना होगा।