Hindi News

indianarrative

Sarkari Naukri: तैयार कर लें अपना रिज्यूम! राजस्थान सरकार करने जा रही 60 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती

courtesy google

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हैं। दरअसल, राजस्थान के 626 स्कूलों में 60 हजार पदों पर भर्ती निकलने वाली हैं। इसकी जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी। गहलोत ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने पीटीआई ग्रेड-3 भर्ती-2011 के 193 पदों और सीनियर टीचर्स भर्ती-2016 के 444 पदों की वेटिंग लिस्ट जल्द जारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने लेक्चरर भर्ती-2018 की प्रक्रिया जल्द पूरी करने के लिए भी कहा।

यह भी पढ़ें- Paytm IPO: ढीला पड़ा सबसे बड़ा IPO, अबतक 36% की बोली,  जानें कैसे करें इन्वेस्ट

प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में फीस निर्धारण और दूसरी समस्याओं के लिए राजस्थान राज्य शिक्षा नियामक प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। यह प्राधिकरण राज्य सरकार, शिक्षण संस्थान के मैनेजमेंट और पैरेंट्स सहित अन्य सभी स्टेकहोल्डर्स के हितों के संबंध में चर्चा कर फैसले लेगा। खिलाड़ियों और एनसीसी की तरह ही स्काउट गाइड और एनएसएस के स्टूडेंट्स को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दिए जाने के लिए अलग नियम बनाये जाएंगे। हाईयर प्राइमरी स्कूलों में तृतीय भाषा जैसे संस्कृत, उर्दू, सिंधी, पंजाबी आदि के 10 विद्यार्थी होने पर मांग के अनुसार इसके लिए शिक्षक के पद का क्रेशन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- एक 'पाकिस्तानी' ले गया पद्मश्री अवॉर्ड और देखते रह गए लोग

खेलों को बढ़ावा देने और बच्चों में शारीरिक शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए शारीरिक शिक्षकों के पोस्ट को बढ़ाने के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. साथ ही सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण केन्द्रों की संख्या बढ़ाने की कोशिश किए जाएंगे। स्कूलों में स्टूडेंट्स का नॉमिनेशन 98 लाख से ज्यादा हो गया है जो अब तक सबसे ज्यादा है. उन्होंने शिक्षा विभाग को स्कूलों में खाली पदों पर भर्ती प्रोसेस को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के भी निर्देश दिए और कहा कि इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाए।