Hindi News

indianarrative

Sarkari Naukri: NBCC में निकली जबरदस्त वैकेंसी, 1,80,000 मिलेगी हर महीने सैलरी, जानें कैसे होगा सलेक्शन

courtesy google

अगर आप सरकारी नौकरी के सपने देख रहे है तो इस सपने को पूरा करने का काम केंद्र सरकार की संस्था एनबीसीसी कर रही है। एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी, प्रोजेक्ट मैनेजर, डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर और सीनियर स्टेनोग्राफर के 70 पदों के लिए आवेदन मांगें है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनबीसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट nbccindia.com के जरिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आवेदन करने की आखिरी तारीक 8 जनवरी 2022 है।

 

पदों का विवरण

डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर इलेक्ट्रिकल- 10 पद

मैनेजमेंट ट्रेनी सिविल- 40 पद

मैनेजमेंट ट्रेनी इलेक्ट्रिकल- 15 पद

प्रोजेक्ट मैनेजर सिविल (बैकलॉग)- 1 पद

सीनियर स्टेनोग्राफर (बैकलॉग)- 1 पद

ऑफिस असिस्टेंट (बैकलॉग)- 3 पद

 

शैक्षित योग्यता

डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर इलेक्ट्रिकल: कैंडिडेट्स के पास मिनिमम 60 फीसदी कुल मार्क्स के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में फुल टाइम डिग्री और तीन साल का अनुभव होना चाहिएष

मैनेजमेंट ट्रेनी (सिविल): मिनिमम 60 फीसदी मार्क्स के साथ सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग या समकक्ष में फुल टाइम डिग्री होनी चाहिए।

मैनेजमेंट ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल): कैंडिडेट्स के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में फुल टाइम डिग्री मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से कम-से-कम 60 फीसदी कुल मार्क्स के साथ।

प्रोजेक्ट मैनेजर सिविल: कैंडिडेट्स के पास 60 फीसदी कुल मार्क्स के साथ सिविल इंजीनियरिंग में फुल टाइम डिग्री और 6 साल का अनुभव होना चाहिए।

सीनियर स्टेनोग्राफर: किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए और अंग्रेजी में स्टेनोग्राफी / टाइपिंग स्पीड 110/50 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में स्टेनोग्राफी / टाइपिंग स्पीड 100/40 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।

ऑफिस असिस्टेंट: किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट स्टेनोग्राफी / टाइपिंग स्पीड अंग्रेजी में 70/35 शब्द प्रति मिनट या स्टेनोग्राफी / टाइपिंग स्पीड हिंदी में 70/30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।

 

सैलरी

डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर इलेक्ट्रिकल के लिए पे-स्केल- 50,000 -1,60,000 रुपये

मैनेजमेंट ट्रेनी सिविल के लिए पे-स्केल- 40,000-1,40,000 रुपये

प्रोजेक्ट मैनेजर सिविल (बैकलॉग) के लिए पे-स्केल- 60,000 – 1,80,000 / –

सीनियर स्टेनोग्राफर (बैकलॉग) के लिए पे-स्केल- 24640 रुपये- (प्रति माह)

ऑफिस असिस्टेंट (बैकलॉग) के लिए पे-स्केल- 18430 रुपये (मंथली)

 

ऐसे होगा सलेक्शन

मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए GATE-2021 परीक्षा और दूसरे सभी के लिए पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा।

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2021: न कोई एग्जाम, न कोई इंटरव्यू, 10वीं पास वालों को सीधे नौकरी दे रहा आयकर विभाग, देखें डिटेल्स