अगर आप नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए ये सुनहरा मौका है। दरअसल, नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जनवरी 2022 है।
पदों का विवरण
कुल पद- 54
सीनियर कंसल्टेंट (एकेडमिक)- 06
कंसल्टेंट (एकेडमिक)- 29
प्रोजेक्ट एसोसिएट-05
जूनियर प्रोजेक्ट फेलो- 12
ऑफिस असिस्टेंट- 1
अकाउंटेंट- 1
सैलरी
सीनियर कंसल्टेंट (एकेडमिक)- 60,000/-
कंसल्टेंट (एकेडमिक)- 45,000/-
प्रोजेक्ट एसोसिएट- 30,000/-
जूनियर प्रोजेक्ट फेलो- 23,000/-
ऑफिस असिस्टेंट- 25,000/-
अकाउंटेंट- 25,000/-
शैक्षणिक योग्यता
सीनियर कंसल्टेंट- साइंस में कम से कम 55 फीसदी मार्क्स के साथ पीजी होना चाहिए। साथ में एजुकेशनल रिसर्च में कम से कम पांच साल का अनुभव होना चाहिए।
कंसल्टेंट (एकेडमिक)- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री या समकक्ष ग्रेड और दो साल का अनुभव होना चाहिए।
पीए/एसए/एसआरए: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम 55% मार्क्स के साथ स्नातकोत्तर डिग्री और दो साल का अनुभव होना चाहिए।
जूनियर प्रोजेक्ट फेलो: कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम 55% मार्क्स के साथ पीजी होना चाहिए।
ऑफिस असिस्टेंट- किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही मैनेजिंग प्रोग्राम एक्टिविटी का 2 साल का अनुभव होना चाहिए।
अकाउंटेंट- किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएट होना चाहिए। वहीं अकाउंट्स हैंडल करने का दो साल का अनुभव भी जरूरी है।
ऐसे होगा सलेक्शन
सलेक्शन ऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर होगा।