Hindi News

indianarrative

Indian Railway Recruitment 2022: 10वीं और ITI पास वालों की रेलवे कर भर्ती, 2422 पदों के लिए ऐसे करें आवेदन

courtesy google

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी), सेंट्रल रेलवे द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया है। केंद्रीय रेलवे ने कार्यशालाओं/इकाइयों में 2422 स्लॉट के लिए नामित ट्रेडों में​​ अपरेंटिस अधिनियम 1961 के तहत प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगें हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार के लिए आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com के जरिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2022 है।

 

पदों का विवरण

मुंबई क्लस्टर (एमएमसीटी): 1659

भुसावल क्लस्टर: 418

पुणे क्लस्टर: 152

नागपुर क्लस्टर: 114

सोलापुर क्लस्टर: 79

कुल: 2422

 

आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1 जनवरी 2022 तक 15 वर्ष की आयु पूरी करनी चाहिए और 24 वर्ष की आयु पूरी नहीं करनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के लिए आयु में कुछ छूट दी गई है।

 

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट लिस्ट मैट्रिक में अंकों के प्रतिशत (न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ) + आईटीआई अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी, जिसमें अप्रेंटिसशिप की जानी है। अन्य सम्बंधित किसी भी विवरण के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।