Hindi News

indianarrative

Sarkari Naukri: न कोई इंटरव्यू, न कोई एग्जाम, RBI में सीधे होगी भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

Courtesy Google

अगर आप नौकरी की तलाश में है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, आरबीआई स्‍पेशल ड्राइव के तहत बिना परीक्षा, रिक्‍त‍ियों पर भर्ती कर रहा है। नोटिफिकेशन के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक, अहमदाबाद में नियत घंटे के पारिश्रमिक के साथ कांट्रैक्‍ट के आधार पर बैंक के चिकित्सा सलाहकार (बीएमसी) के पद पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार में उपस्थित होने का मौका दे रहा है। इच्छुक उम्मीदवार 5 अप्रैल 2022 तक ऑफलाइन मोड के माध्यम से अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।

 

शैक्षिक योग्‍यता

आवेदक के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त एलोपैथिक सिस्टम ऑफ मेडिसिन में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्‍वविद्यालय से कम से कम एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए और मेडिकल प्रैक्टिशनर के रूप में किसी भी अस्पताल या क्लिनिक में मेडिसिन का कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए।

 

वेतन

कांट्रैक्‍ट की पूरी अवधि (3 वर्ष) के लिए 1,000 रुपये प्रति घंटा।

 

चयन प्रक्र‍िया

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्‍यू के आधार पर होगा। इंटरव्‍यू के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को बैंक के मेडिकल कंसल्टेंट के रूप में नियुक्त करने से पहले मेडिकल परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन आदि से गुजरना होगा।

 

अन्‍य विवरण 

आवेदन की आखिरी तारीख: 5 अप्रैल 2022

शहर : अहमदाबाद

राज्‍य : गुजरात

संस्‍थान का नाम : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

योग्‍यता : ग्रेजुएशन और एमबीबीएस