Hindi News

indianarrative

Sarkari Naukri: 12वीं पास वालों के लिए निकली नौकरी, जबरदस्त मिलेगी सैलरी, देखें डिटेल्स

Courtesy Google

अगर आप नौकरी की तलाश में है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने लाइव स्टॉक असिस्टेंट (पशुधन सहायक) के 1136 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 19 मार्च से शुरू हो गई है। इन पदों के लिए कैंडिडेट्स 17 अप्रैल 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

पदों का विवरण

पद: लाइव स्टॉक असिस्टेंट

नॉन-टीएसपी: वैकेंसी की संख्या: 981

वेतनमान: पे मैट्रिक्स एल-8

टीएसपी एरिया क्षेत्र: वैकेंसी की संख्या: 155

 

जरूरी योग्यता

उम्मीदवार को फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों के साथ 12वीं पास या हॉर्टिकल्चर (एग्रीकल्चर), एनिमल हसबेंडरी व बायोलॉजी विषयों के साथ 12वीं पास होना चाहिए।

राजस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइव स्टॉक असिस्टेंट की एक से दो साल की ट्रेनिंग का भी सर्टिफिकेट होना चाहिए।

 

आवेदन शुल्क

परीक्षा शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / ई मित्र कियोस्क के जरिये करें.

जनरल/ अनरिजर्वड के लिए: 450/-

ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर/ईडब्ल्यूएस के लिए: 350/-

एससी/एसटी/पीएच के लिए: 250/-

 

आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

 

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 17 अप्रैल, 2022

फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 17 अप्रैल, 2022

RSMSSB लाइव स्टॉक असिस्टेंट परीक्षा तिथि: 04 जून, 2022

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: परीक्षा से 10 दिन पहले

 

आयु सीमा

इन पदों पर 18 से 40 साल के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट का प्रावधान है।

 

चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

अधिसूचना: rsmssb.rajasthan.gov.in