Hindi News

indianarrative

Sarkari Naukri: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अफसर बनने का मौका, ग्रेजुएट वाले जरूर करें आवेदन, देखें डिटेल्स

Courtesy Google

अगर बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने आवेदकों को सीधे इंटरव्यू के लिए बुलाया है। अगर आप भी ग्रेजुएट हैं, तो आप भी इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एसबीआई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, बैंक की ओर से विभिन्न विभागों में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पद पर भर्तियां की जा रही है। लेकिन ध्यान रहे कि ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2022 ​है। आप ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर आवेदन जमा कर सकते हैं​।

 

पदों का विवरण

चीफ इंफॉर्मेशन ऑफिसर के 1 पद, चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के 1 पद और डिप्टी चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के 2 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी।

 

शैक्षिक योग्यता

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया  में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में बैचलर्स या मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए।

 

आयु सीमा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में डिप्टी चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 45 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

अन्य पदों के लिए अधिकतम आयु 55साल निर्धारित की गई है। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिसियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

 

ऐसे होगा सलेक्शन

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन सीधे इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार SBI Specialist Cadre Officer Recruitment 2022 के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर नोटिफिकेशन की पूरी डिटेल्स जरूर पढ़ें।