Hindi News

indianarrative

Saturday Remedies: शनिवार के दिन समय निकालकर जरूर करें ये उपाय, खुल जायेगी किस्मत, बढ़ेगा मान-सम्मान

Courtesy Google

आज शनिवार का दिन हैऔर शनिवार का दिन हनुमान जी और शनिदेव को समर्पित होता है। हिंदू धर्म में शनिवार के दिन का खास महत्व होता है। इस दिन हनुमान जी और शनिदेव की विधि पूर्वक पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी और शनिदेव की उपासना करने से सभी तरह के दोषों से मुक्ति मिल जाती है। आज हम आपको कुछ उपायों के बारे में बताते है, जिन्हें करने से आपका भाग्य बदल सकता है। देखें शनिवार के उपाय-

हनुमान जी की पूजा करें- हिंदू धर्म में शनिवार का दिन हनुमान और शनिदेव का माना जाता है। शनिवार के दिन शनिदेव और हनुमान जी की पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार शनिवार के दिन 3, 5,9, 11 आदि बार हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए, तथा संभव हो तो सुंदरकांड का पाठ भी करें। इसके साथ ही शनिवार के दिन हनुमान जी को चोला भी चढ़ाएं। माना जाता है कि ऐसा करने से हनुमान जी और शनिदेव जी कृपा से भक्त की सभी प्रकार की समस्याएं दूर हो जाती हैं। उनकी मनोकामना पूरी होती है।

शनिदेव की पूजा करें- हिंदू धर्म में शनिवार के दिन व्रत रखकर शनि देव की विशेष पूजा- अर्चना करने का विधान है। इस दिन शनि देव को सरसों का तेल अर्पित करें। पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। शनि देव को तेल चढ़ाना शुभ माना जाता है।

दान करें- हिंदू धर्म में दान का विशेष महत्व होता है। भक्त यदि शनिवार के दिन व्रत रहकर शनिदेव और हनुमान जी की विधि पूर्वक पूजा करे उसके बाद  ग़रीब और जरुरत मंद व्यक्ति को सरसों का तेल, भोजन आदि दान करें, तो यह बहुत ही शुभ होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन दान करने से कई गुना फल की प्राप्ति होती है।  ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा से भक्त की किस्मत बदल जाती है।