Hindi News

indianarrative

School की बच्ची ने ऐसा किया कि आप कहेंगे- सही मायने में जीवन की असली शिक्षा यही है।

School की बच्ची ने पेश की मानवता की मिसाल

बचपन में अक्सर हमें बताया जाता है कि हमें लोगों की मदद करनी चाहिए। लाचार और बेबस लोगों की सहायता करनी चाहिए। बावजूद आजकल लोगों में मानवता और दया जैसे भाव का घोर अभाव हो गया है। कई बार तो लोग मुश्किल में फंसे लोगों को देख या तो रास्ता बदल लेते हैं या फिर मुंह मोड़ लेते हैं। लेकिन इस मिथक को एक School की छोटी सी बच्ची ने तोड़ दिया है। इस बच्ची ने ऐसा किया कि आप कहेंगे जीवन की असली शिक्षा तो बस यही है। बच्ची का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे School की बच्ची के इस वीडियो में आपको सड़कों के किनारे कई गाड़ियां नजर आ रही होगी,औऱ किनारे में एक नेत्रहीन भिखारी भी खड़ा है। भिखारी के पास स्कूल की बच्ची भी खड़ी है। नेत्रहीन भिखारी को देख स्कूल की इस छोटी बच्ची अपने बैग से अपना टिफिन निकालकर भिखारी को दे देती है,जिसमें सैंडविच है। इतना ही नहीं बच्ची अपने बैग से पानी की बोतल भी उसे निकालकर देती है। और तो और बच्ची की इंसानियत देखिए वो खुद अपने हाथों से उस भिखारी को सैंडविच खिला रही है,और प्यार से हाथ भी मिलाती है।

School ड्रेस में खड़ी इस बच्ची ने मानवता का पाठ हम सबको जो पढ़ाया है,वो पाठ किसी स्कूल या कॉलेज में नहीं पढ़ाया जाता,कहानियां जरूर पढ़ाई जाती है,लेकिन हक़ीक़त कर देने वाला यह वीडिया बच्ची की अच्छी परवरिश की गवाही दे रहा है।

धन्य हैं वो माता पिता जिनके घर इस बच्ची ने जन्म लिया है। साथ ही उनके परवरिश को भी सलाम जिन्होंने अपनी इस बच्ची के मन में मानवता का पाठ पढ़ाया है,क्योंकि ऐसी भावना आजकल कम ही देखने को मिलती है।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर queen_of_valley नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। साथ ही इस बच्ची की मानवता को देख यूजर्स बच्ची की जमकर तारीफें कर रहे हैं। एक यूजर्स ने तो यहां तक लिखा-जीवन की असली शिक्षा तो ये है।

यह भी पढ़ें-Viral Video:स्कूली बच्चों का टैलेंट देख बड़े-बड़े म्यूजिक कम्पोजर के छूट जाएंगे पसीने।