Hindi News

indianarrative

इस राशि वाले लोगों का जीना मुश्किल कर देंगे शनि देव, ये पांच राशि वाले भी हो जाएं अलर्ट

courtesy google

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, साल 2022 में शनि ग्रह का भी राशि परिवर्तन होगा। न्याय व कर्म के देवता शनि के राशि परिवर्तन के साथ ही कुछ राशियों पर शनि की साढ़े साती और कुछ राशियों पर शनि ढैय्या शुरू होगी। शनि 24 जनवरी 2020 से मकर राशि में गोचर कर रहे हैं। शनि की स्थिति के कारण मिथुन और तुला राशि वालों पर शनि ढैय्या और धनु, मकर और कुंभ राशि वालों पर शनि की साढ़े साती चल रही है। धनु राशि वालों पर शनि की साढ़े साती का अंतिम चरण चल रहा है। शनि राशि परिवर्तन के साथ ही धनु राशि वालों को शनि की साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें- Horoscope Today: एक तरफा प्यार मेष राशि वालों को करेगा परेशान, जोखिम भरे काम से दूर रहे ये राशि वाले लोग, पढ़ें आज का राशिफल 

शनि गोचर के साथ ही मीन राशि वालों पर शनि की साढ़े साती शुरू होगी। जिसके बाद मीन, मकर और कुंभ राशि वालों पर शनि की साढ़े साती का असर रहेगा। शनि राशि परिवर्तन के साथ ही मिथुन व तुला राशि वालों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी। जिसके बाद कर्क व वृश्चिक राशि के जातक शनि ढैय्या की चपेट में आएंगे। ऐसे में मीन, मकर, कुंभ, कर्क और वृश्चिक राशि वालों को शनि गोचर की अवधि में सावधान रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- ग्रहों ने इन चार राशि वालों के खिलाफ बुना जाल, खतरों से भरे रहेंगे अगले 20 दिन, फूंक-फूंककर रखे कदम

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शनि सूर्य देव और छाया के पुत्र हैं। लेकिन शनि के अपने पिता सूर्य से अच्छे संबंध नहीं माने जाते हैं। इसलिए सूर्य और शनि की युति को शुभ नहीं मानते हैं। कहते हैं कि शनि देव को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। पीपल के पेड़ पर दीपक जलाने से भी शनिदेव के प्रसन्न होने की मान्यता है।