आज देशभर में दशहरा मनाया जा रहा हैं। बुराई पर अच्छाई पर विजय के इस प्रतीक को विजयदशमी भी कहा जाता हैं। हिंदू धर्म शास्त्रों में इस दिन को बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता हैं कि इस दिन जो भी काम किए जाते है, उसका फल हमेशा अच्छा ही मिलता है। दशहरा के दिन अगर कुछ किया जाए कि शनि ढैय्या और साढ़ेसाती से मिल जाती हैं और हमेशा शनि देव की कृपा बरसती रहती हैं। चलिए आपको बताते हैं कि साढ़ेसाती से मुक्ति पाने के लिए क्या काम करना चाहिए-
ज्योतिष के मुताबिक इस समय तुला और मिथुन राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है। वहीं धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है।
शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मुक्ति पाने के लिए दशहरा पर भगवान श्री राम और हनुमान जी की हृदय से पूजा करनी चाहिए। इसके लिए घर में बने मंदिर में घी की ज्योत जलाएं और हनुमान चालीसा का एक से अधिक बार पाठ करें।
हनुमान चालीसा के बाद श्री राम रक्षा स्तोत्रम का पाठ करें। ऐसा करने से भय से मुक्ति मिल जाती है और सभी तरह के दुख-दर्द दूर हो जाते हैं।
ज्योतिष के मुताबिक, 11 अक्टूबर 2021 को वक्री शनि मार्गी हो गए हैं। इससे कुछ राशि वालों के लिए राहत के दिन शुरू हो गए हैं। अक्टूबर 2021 से 29 अप्रैल 2022 तक शनि इसी स्थिति में रहेंगे।