आज शनिवार का दिन है और सनातन परंपराओं के अनुसार शनिवार का दिन हनुमान जी और शनिदेव को समर्पित होता है। इस दिन का हिंदू धर्म में खास महत्व होता है। शनिवार के दिन हनुमान जी और शनिदेव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि विधि पूर्वक पूजा-अर्चना करने से सभी तरह के दोषों से मुक्ति मिल जाती है। इस दिन अगर कुछ उपाय किया जाए तो भाग्य बदला जा सकता है। चलिए आपको बताते ऐसे खास उपाय, जो आपको मालमाल बना सकते हैं।
काले कुत्ते को रोटी खिलाएं- शनिवार रात को अनार की कलम के द्वारा रक्त चन्दन से किसी भोजपत्र पर 'ॐ ह्वीं' मंत्र को लिखें और इसकी नित्य पूजा करें। इससे अपार विद्या, बुद्धि की प्राप्ति होती है। शनिवार को काले कुत्ते, काली गाय को रोटी और काली चिड़िया को दाना खिलाने से शनि ग्रह की क्रूर दृष्टि दूर होती है और बिगड़े काम बनते हैं।
नौकरी के लिए उपाय- शनिवार को चीटियों को आटा अथवा मछलियों को दाना खिलाएं, इससे आपकी नौकरी में तरक्की होगी। शनिवार के दिन शनि ग्रह से संबंधित वस्तुओं (साबुत उड़द, लोहा, तेल, तिल के बीज, काले कपड़े) का दान शनि की होरा एवं शनि ग्रह के नक्षत्रों पुष्य, अनुराधा, उत्तरा भाद्रपद में दोपहर अथवा शाम को करना चाहिए।
पीपल के लिए जलाएं दीप- काले घोड़े की नाल या फिर नाव की कील से निर्मित अंगूठी को अपनी मध्यमा उंगली में शनिवार के दिन सूर्यास्त के समय धारण करें। यह उपाय शनि के प्रकोप से बचाता है। शनिवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद पीपल को जल अर्पित कर उसकी सात बार परिक्रमा करें और सूर्यास्त के बाद पीपल के वृक्ष पर दीपक प्रज्ज्वलित करें। इससे आपको शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त होगा और शनि दोष से मुक्ति मिलेगी।
सुंदरकांड का पाठ करें- शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। इस दिन एक से अधिक बार हनुमान चालीसा का पाठ करें और संभव हो तो सुंदरकांड का पाठ भी करें। शनिवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाने से भी भाग्योदय होता है।