Hindi News

indianarrative

पौष माह में जरुर करें ये उपाय, कुंडली में सूर्य दोष से मिलेगा छुटकारा, सिर से उतरेगा कर्ज का बोझ

courtesy google

अगर आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर है, तो आपको अपने जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा होगा। आपके संबंध पिता के साथ कमजोर होंगे। नौकरी और व्यापार में भी नुकसान झेलना पड़ेगा। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ है तो पौष का महीना आपके लिए बेहद फायदेमंद है। पौष का महीना भगवान सूर्य की आराधना का होता है। 20 दिसंबर से पौष का महीने शुरु हो चुका है। इस माह में आप सूर्यदेव की पूजा कर उन्हें आसानी से प्रसन्न कर सकते हैं और सूर्य से संबन्धित परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं।

 

सूर्य मजबूत करने के उपाय

एक तांबे के लोटे में जल, लाल चंदन, गुड़ और लाल रंग का फूल डालकर भगवान सूर्य को अर्पित करें। इससे आपका सूर्य मजबूत होगा।

विधि-विधान से पूजा करके हाथ में तांबे का कड़ा धारण करें। जरूरी काम के लिए घर से निकलने से पहले गुड़ खाकर पानी पीएं।

सोने से पहले सिरहाने पर तांबे के लोटे में पानी रखकर सो जाएं और सुबह उठकर उस पानी को पी लें। इससे आपका पाचन अच्छा रहेगा।

सूर्य देव का आदित्य हृदय स्तोत्र भी काफी कारगर है। पौष के महीने में इस स्तोत्र का पाठ प्रतिदिन सुबह नियमित रूप से किया जाए तो मनुष्य के जीवन में बहुत जल्दी ही सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलते हैं।

रविवार के दिन लाल मसूर, लाल वस्त्र, गुड़, तांबा आदि किसी जरूरतमंद को दान करें। इससे भी सूर्य मजबूत होता है।

 

हर रोज सूर्य देव के मंत्रों का जाप करें। मंत्र इस प्रकार हैं…

ॐ घृणिः सूर्य आदिव्योम

ॐ हृां हृीं सः सूर्याय नमः

शत्रु नाशाय ॐ हृीं हृीं सूर्याय नम:

यह भी पढ़ें- Sankashti Chaturthi: साल का आखिरी संकष्टी चतुर्थी व्रत आज, इस कथा के बिना अधूरी है पूजा, व्रत के दौरान न करें ये भूल