Hindi News

indianarrative

Swapan Shastra: सपने में गहने देखना का क्या होता है मतलब, सोना-चांदी दिखना शुभ होता या अशुभ, जानें यहां सबकुछ

courtesy google

हर एक सपने का अपना अलग महत्व होता है। कुछ सपने आपके लिए अच्छे साबित होते है तो कुछ नुकसानदायक… सपने में व्यक्ति को कई तरह की चीजें नजर आती हैं। इस कड़ी में आज हम आपको बताते हैं कि सपने में सोना-चांदी के आभूषण देखने का क्या मतलब है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपनों में सोना-चांदी देखना काफी शुभ माना जाता है।

सोने-चांदी के गहने देखना- सपने में सोने-चांदी के गहने देखने का मतलब होता है कि आने वाले समय में आपका काफी खर्चा होने वाला है। ऐसे में जरूरी है कि आप सोच-समझकर पैसे खर्च करें।

सपने में किसी को गहने गिफ्ट करना- अगर आप सपने में किसी को गहने गिफ्ट करते हैं तो यह काफी शुभ माना जाता है। इससे भविष्य में आपको अच्छी नौकरी, प्रमोशन आदि मिल सकता है।

सपने में खुद को गहने पहने देखना- स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, अगर आप सपने में खुद को गहने पहने हुए देखते हैं तो यह अशुभ माना जाता है। इसका मतलब होता है कि आपसे कोई दूर जाने वाला है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने काम की तरफ ज्यादा ध्यान दें। ताकि किसी भी तरह के नुकसान से बच सकें।

सपने में गहने चोरी होना- अगर आप सपने में कोई गहने चोरी होते हुए देखते हैं तो इसका मतलब होता है कि आपके ऊपर किसी विरोधी द्वारा किसी साजिश के तहत नुकसान पहुंचाने के संकेत हो सकते है।

सपने में गहने खरीदना- अगर आप सपने में बाजार से खुद को गहने खरीदते हुए देखते हैं तो इसका यह आशय हो सकता है कि आपके हाथों की भाग्य रेखा प्रबल हो रही है, आपको कोई बहुत बड़ी कामयाबी हासिल होने वाली है।