Hindi News

indianarrative

कल उठेगा सबसे सस्ती Micro SVU से पर्दा- देखिए क्या होगा खास और कितनी होगी Price

कल उठेगा सबसे सस्ती Micro SVU से पर्दा

टाटा मोटर्स के ग्राहक पिछले काफी समय से 4 अक्टूबर का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि, इसी दिन कंपनी अपनी सबसे सस्ती माइक्रे एसयूवी को लॉन्च करने जा रही है। इस कार को लेकर पिछले काफी समय में ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कंपनी ने दावा किया है कि यह सबसे सस्ती और छोटी SUV कार होगी।

यह भी पढ़ें- लीक हुई टाटा की इस अपकमिंग सस्ती Micro SUV की डिटेल्स

भारत में त्योहारी सीजन पर वहान मार्केट में जबरदस्त सेल देखने को मिलती है, क्योंकि इस समय कंपनियां अपनी नई वाहनों को लॉन्च करती हैं और साथ ही बंपर छूट भी देती हैं। ऐसे में इस त्योहारी सीजन टाटा ने भी कम कस ली है और मार्केट में कब्जा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि, टाटा पंच की बुकिंग पहले से ही शुरू है।

टाटा पंच के खासियत के बारे में बात करें तो इस माइक्रे एसयूवी की डिजाइन काफी खास मिलने वाली है, क्योंकि समें हैरियर की तरह एलईडी डीआरएल दिखेगा। कार में समान प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलते हैं जो टाटा सफारी और हैरियर में दिखाई देते हैं। गाड़ी का फ्रंट लुक हैरियर और सफारी के जैसे दिखता है। इसके साथ ही बड़े व्हील आर्च और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Maruti की इस सस्ती कार की अचानक बढ़ी डिमांड

टाटा पंच माइक्रो एसयूवी के दरवाजे लगभग 90-डिग्री पर खुलते हैं। कार में एक हारमन डेवलप फ्लोटिंग आइलैंड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी यह पहले ही बता चुकी है कि यह एसयूवी कई टेरेन मोड के साथ आएगी। यह कार ALFA-ARC आर्किटेक्चर पर आधारित है। इसी प्लेटफॉर्म पर कंपनी ने प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज को भी तैयार किया है।