वाहन मार्केट में इन दिनों एक से बढ़कर एक कारें है जो कई आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। इसके साथ ही वाहन निर्माता अपनी कारों को और खूबसूरत डिजाइन और सुविधाओं दे कर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश करते रहते हैं। घरेलू बाजार में कई बड़ी वाहनों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है। मारुति से लेकर, टाटा, महींद्रा, होंडा तक में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती है। इन कंपनियों के suv कारों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलता है। अब टाटा की SUV कार ने सबसे पीछे छोड़ते हुए बाजी मारी है।
यह भी पढ़ें- Maruti-Tata संग कई बड़ी कंपनियों की Honda ने बढ़ाई टेंशन, इन कारों के दामों में की 35 हजार से ज्यादा की कटौती
टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है और बिक्री के मामले में टॉप पर है। पिछले महीने दिसंबर में 4 मीटर से छोटी SUV में मारुति ब्रेजा (Brezza), ह्युंडई वेन्यू (Venue) और महिंद्रा XUV 300 सभी टाटा नेक्सॉन से पीछे रही हैं। दिसंबर 2021 में इस सेगमेंट में 47,842 गाड़ियों की बिक्री हुई। जबकि दिसंबर 2020 में 44,858SUV की सेल हुई थी। यह बात रशलेन की एक रिपोर्ट में कही गई है।
वहीं, पिछले साल दिसंबर में नेक्सॉन सबसे ऊपर है। इस महीने कंपनी ने 12,899 यूनिट की बिक्री की। दिसंबर 2020 के मुकाबले नेक्सॉन की बिक्री में सालाना आधार पर 88.72 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है। दिसंबर 2020 में 6,835 नेक्सॉन की बिक्री हुई थी। हुंडई की वेन्यू दूसरे स्थान पर, पिछले साल दिसंबर में वेन्यू की कूल 10,360 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। दिसंबर 2020 के मुकाबले बिक्री में सालाना आधार पर 15.86 फीसदी की गिरावट आई है। दिसंबर 2020 में 12,313Venue की बिक्री हुई थी।
यह भी पढ़ें- Honda की ऐसी कार जिसे बना सकते हैं अपना बेडरूम, सबसे पहले इस देश में होगी लॉन्ट- देखें कीमत
ब्रेजा की बात करें तो ये तीसरे स्थान पर है। पिछले साल दिसंबर में ब्रेजा की कुल 9531 कारें बिकी। दिसंबर 2020 में 12,251 मारुति ब्रेजा बिकी थीं। वहीं. महिंद्रा की XUV300 पिछले साल दिसंबर में 4,260 गाड़ियों की बिक्री हुई थी। पिछले साल दिसंबर में 3,578 सॉनेट की बिक्री हुई। दिसंबर 2020 में 5,959 सॉनेट बिकी थीं।