टाटा मोटर्स के ग्राहक पिछले काफी समय से 4 अक्टूबर का इंतजार कर थे जो अब खत्म हो गई है। टाटा मोटर्स ने अपनी मचअवेटेड सस्ती एसयूवी कार टाटा पंच को लॉन्च कर दिया है। इस कार को देख कर आप कह सकते हैं कि यह टाटा की ही एसयूवी नेक्सॉन कार की छोटी सेगमेंट है।
Also Read: कल उठेगा सबसे सस्ती Micro SVU से पर्दा- देखिए क्या होगा खास और कितनी होगी Price
भारत में त्योहारी सीजन पर वहान मार्केट में जबरदस्त सेल देखने को मिलती है, क्योंकि इस समय कंपनियां अपनी नई वाहनों को लॉन्च करती हैं और साथ ही बंपर छूट भी देती हैं। ऐसे में इस त्योहारी सीजन टाटा ने भी अपनी यह एसयूवी लॉन्च कर धूम मचा दी है। इसमें आर 14 व्हील्स, ड्राइव मोड्स, इंजन स्टार्ट/स्टॉप और साथ ही दो कलर ऑप्शन ग्रे और व्हाइट मिलेगा।
कंपनी ने अपनी नई एसयूवी टाटा पंज में 4 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल, पाव विंडो, चाबी रिमोट और मिस्ट ग्रीन कलर। इस कार में इसमें एलईडी टेल लैंब, 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले को सपोर्ट करेगा। इसमें Harman साउंड सिस्टम, रियर कैमरा, पुश बटन स्टार्ट, हाइट एडजस्टेबल सीट और क्रूज कंट्रोल आदि फीचर्स दिए गए हैं।
Also Read: इस देशी Electric SUV के पीछे दीवाने हुए लोग- जमकर कर रहे बुकिंग
इंजन की बात करें तो पंच में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियर बॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा। इसके साथ ही इसमें सिटी और इको ड्राइव मोड्स मिलेंगे। टॉप वेरियंट्स में यूजर्स को ऑटो हैडलैंप और रेन सेंसिंग वाइपर्स मिलेंगे, टाटा की यह कार कुल मिलाकर 7 कलर ऑप्शन में मिलेगी। अब इसकी कीमत को लेकर बात करें तो फिलहाल इसे लेकर कंपनी की ओर से कोई खुलासा नहीं किया गया है। कंपनी कीमत की जानकारी आने वाली अगली 20 तारीख को देगी। हालांकि, माना जा रहा है कि इसकी शुरूआती कीमत 5 लाख हो सकती है।