हाल ही में इंडिया के लिए टाटा ने अपनी नई और सबसे सस्ती SUV पंच को पेश किया था। इस कार की कीमत को लेकर काफी समय में सस्पेंस बना हुआ था जो अब खत्म हुआ। कंपनी आज टाटा पंच के कीमत की घोषणा कर दी है। इसकी शुरुआती कीमत 5.49 लाख रुपये रखी है। अब इस कार की कई वाहनों से जबरदस्त टक्कर होने वाली है जिसमें मारुति से लेकर महिंद्रा और निशान तक की कारें शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- फिर दिखा देशी कार का दम- इस मामले में सबको पीछे छोड़ निकली आगे
टाटा की इस लेटेस्ट कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का मुकाबला मारुति सुजुकी की इग्निस ,महिंद्रा की KUV100, निशान की मेग्नाइट, रेनो की Kiger से होगा, जो कॉम्पैक्ट एसयूवी कार के सेगमेंट में मौजूद हैं। टाटा द्वारा तैयार की गई यह पंच कार पहली ALFA-ARC (एगिल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस आर्केटेक्चर) प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इस डिजाइन को इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज के तहत तैयार किया गया है।
नई टाटा पंच की असली ताकत इसके इंजन में छुपा है जो 1.2 लीटर का रेवोट्रोन पेट्रोल इंजन है, और ये 85 बीएचपी और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल सिस्टम और फाइव स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन ऑप्शन दिया गया है। यह इंजन डायनाप्रो टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिसमें ईंधन की खपत कम होती है और यह कार बेहतर माइलेज देती है।
नई टाटा पंच को टाटा द्वारा एडवांस एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड (एएलएफए) आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। कंपनी के मुताबिक, इसका लंबा स्टांस, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, और ड्राइविंग पोजीशन यूजर को सड़क का एक कमांडिंग व्यू ऑफर करता है। इसके सेफ्टी के बारे में बात करें तो इसमें, डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लैंप, चाइल्ड सीट आईएसओफिक्स एंकर पॉइंट, पेरीमेट्रिक अलार्म सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, टायर पंचर रिपेयर किट दिया गया है।
यह भी पढ़ें- विदेशी कंपनियों को मात देकर ये देशी SUV कार बनी भारत की बेस्ट सेलिंग
भारतीय बाजार में बिक्री के लिए टाटा पंच को 20अक्टूबर को उतारा जाएगा। टाटा पंच कंपनी की पहली एसयूवी है जिसे अल्फा आर्किट्रेक्चर पर तैयार किया गया है। इसका अग्रेसिव फ्रंट लुक और स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन आपको सफारी की याद दिलाया है। टाटा पंच को कुल 9कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया गया। जिनमें 3मोनोटोन और 6डुअल टोन कलर ऑप्शंस होंगे। टाटा पंच को प्रीमियम हैचबैक ऑल्ट्रोज की तर्ज पर अल्फा प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है। इसमें 16इंच की डुअल टोन अलॉय व्हील्ज देखने को मिलेंगी।