Hindi News

indianarrative

Alert! साल का आखिरी चंद्र ग्रहण मेष समेत इन 3 जातकों की जिंदगी में मचाएगा खलबली

Chandra Grahan 2022

Chandra Grahan 2022: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज यानी 8 नवंबर को लग रहा है। वैसे तो चंद्र और सूर्य ग्रहण एक भौगोलिक घटना है, लेकिन ज्योतिष (Astrology) में शास्त्र में भी इसका बहुत अधिक महत्व माना गया है। ज्योतिष मान्यताओं के मुताबिक सूर्य या चंद्र ग्रहण का नकारात्मक असर न केवल लोगों के जीवन बल्कि पूरी धरती पर पड़ता है। इसी साल 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण भी लगा था। ऐसे में 15 दिन के भीतर ही ये दूसरा ग्रहण पड़ने जा रहा है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, एक पक्ष या 15 दिन के भीतर दो ग्रहण होना शुभ नहीं माना जाता है। ऐसे में माना जा रहा है कुछ राशियों पर चंद्र ग्रहण का अशुभ परिणाम देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं कौन सी वो राशियां है…

मेष राशि: मेष राशि के जातकों पर भी साल का आखिरी चंद्र ग्रहण बुरा असर डालने वाला है। इस राशि के जातकों को धन हानि और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा यदि कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह वक्त बिल्कुल भी ठीक नहीं है।

वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए ये चंद्रग्रहण शुभ नहीं है। आपको इस दौरान अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहिए। साथ ही ग्रहण के दौरान कोशिश करें कि किसी भी नए काम को शुरू करने से दूर रहें।

ये भी पढ़े: Chandra Grahan: चंद्र ग्रहण का सूतक काल शुरू,ग्रहण काल में भूलकर भी न करें ये काम

कन्या राशि: चंद्र ग्रहण के बाद कन्या राशि के जातकों को पूरे 15 दिन सावधान रहने की जरूरत है। किसी भी तरह के अनावश्यक खर्च से दूर रहें। वरना आर्थिक नुकसान हो सकता है।

तुला राशि: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वृश्चिक राशि के लोगों को ग्रहण के दौरान संभल कर रहने की जरूरत है। इस दौरान पैसे से जुड़ा कोई भी काम करने से पहले काफी सोच विचार करें। वरना आपको बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है।