आज से नया साल शुरू हो गया है। आज साल का पहला दिन है। साल 2022 में शनि का राशि परिवर्तन खास माना जा रहा है। वो इसलिए, क्योंकि कुछ राशियों पर शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती खत्म हो जाएगी। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शनिदेव साल 2022 में दो बार राशि परिवर्तन करेंगे। जिस कारण शनि की नजर में 8 राशियों पर रहेगी। अभी मकर, कुंभ और धनु राशियों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है। इसके अलावा, मिथुन और तुला राशियों पर शनि की ढैय्या चल रही है। साल 2022 में शनि के राशि बदलने से कुल 8 राशियों पर शनि की टेढ़ी नजर रहने वाली है।
यह भी पढ़ें- January 2022Vrat Tyohar List: नए साल का पहला दिन आज, देखें इस माह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार की पूरी लिस्ट
आपको बता दें कि साल 2022 में शनि का पहला राशि परिवर्तन 29 अप्रैल को होने वाला है। शनि इस राशि परिवर्तन के दौरान कुंभ राशि गोचर करेंगे। शनि के इस गोचर के प्रभाव से धनु राशि से साढ़ेसाती हट जाएगी। वहीं मिथुन और तुला राशि से शनि की ढैय्या का प्रभाव खत्म हो जाएगा। हालांकि जुलाई 2022 में शनि के दूसरे राशि परिवर्तन से इन राशियों पर एक बार फिर शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती शुरु हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- कालसर्प योग से इन 4 राशि वालों की जिंदगी में आएगा भूचाल, नए साल पर जरूर करें ये आसान उपाय
शनि के 29 अप्रैल के राशि परिवर्तन से मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती शुरू होगी। इसके अलावा कर्क और वृश्चिक राशियों पर शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी। ज्योतिष के मुताबिक शनि का प्रकोप मिथुन, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशियों पर पहले से है। नए साल में कर्क, वृश्चिक और मीन को भी शनि के प्रकोप में आने से कुल 8 राशियों पर शनि की टेढ़ी नजर रहने वाली है, जबकि 2023 में मिथुन, तुला और धनु राशियों से शनि महादशा खत्म होगी।