Hindi News

indianarrative

दाग-धब्बों से छिपी है चेहरे की खूबसूरती तो आज से ही फॉलो करें ये 5 ब्यूटी टिप्स, नहीं हटेगी लोगों की नजर

Courtesy Google

हर लड़की के लिए सबसे जरूरी होती है 'फेस ब्यूटी'… अपने चेहरे को बेदाग, गोरा और चमकदार बनाए रखना हर लड़की की चाहत होती है। लेकिन धूल-मिट्टी और पॉल्यूशन चेहरे के निखार को चुरा लेते हैं और छोड़ जाते है पिंपल्स, टैनिंग, झुर्रिया, रैशेस जैसी समस्याएं। इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए अक्सर लड़कियां बड़ी गलती कर जाती हैं और बिना डॉक्टरी सलाह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगती हैं। नतीजा ये होता है कि ये समस्या खत्म होने की बजाय और बढ़ जाती है। अगर आप भी ऐसी ही फेस स्किन प्रॉब्लम से गुजर रही हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे ब्यूटी टिप्स बताएंगे, जिन्हें आप घर बैठे फॉलो कर स्किन से जुड़ी इन परेशानियों से निजात पा सकती हैं।

नारियल पानी

नारियल पानी सेहत के लिए जितना फायदेमंद है, उतना ही बेनिफेशियल फेस स्किन के लिए भी है। नारियल पानी आपके चेहरे पर मौजूद जिद्दी स्पॉट्स को दूर करता है। इसके लिए आप पहले नारियल पानी में एक चम्मच शहद मिलाएं और फिर आइस ट्रे में डालकर फ्रिज में बर्फ जमा लें। इसके बाद इस बर्फ के टुकड़े से चेहरे की मसाज करें और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। अब पानी से चेहरा धो लें।

मलाई

प्रोटीन से भरपूर दूध शरीर को दुरुस्त बनाता है और मलाई रंगत में निखार लाती है। चेहरे को चमकदार बनाने के लिए एक चम्मज मलाई में चुटकीभर हल्दी मिला दें। इसके बाद इसमें गुलाबजल की 4 से 5 ड्रॉप डाल दें। इस मिश्रण से हल्के हाथों से रोजाना चेहरे की मसाज करें। 15 मिनट बाद फेस साफ पानी से धो लें। इससे दाग-धब्बे जड़ से खत्म हो जाएंगे।

टमाटर

टमाटर में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट्स स्किन को फ्रैश बनाता है। रूखी स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए आप टमाटर को बीच से कट करें और फिर चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज करें। 10 मिनट लगातार मसाज कर इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर साफ पानी से धोकर मॉइस्चराइजर लगाएं। टमाटर आपकी स्किन में जान डालने का काम करते हैं और डार्क सर्कल को भी खत्म करता है।

एलोवेरा

बात जब भी स्किन प्रॉब्लम्स की होती है, तो स्किन एक्सपर्ट्स सबसे ज्यादा भरोसा एलोवेरा पर करते हैं। एलोवेरा त्वचा की नमी को बनाए रखता है। एंटी-एजिंग गुण से भरपूर एलोवेरा मॉइस्चराइजर का भी काम करता है। अगर आपके घर में एलोवेरा प्लांट हैं, तो आप सीधे उसका यूज अपने फेस पर कर सकती हैं। इसके अलावा, आप बाजार से एलोवेरा जेल खरीद सकती हैं। रोजाना रात को सोने से पहले इससे फेस पर मसाज करें और सुबह चेहरा धो लें। ऐसा करने से ऑयली स्किन से आपको राहत मिलेगी, वहीं दाग-धब्बे-मुंहासों की समस्या भी दूर होगी।

ग्रीन टी

ग्रीन टी यूं तो मोटापा को खत्म करने के लिए काफी मशहूर है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इसे फेस पर अप्लाई करने से पॉल्यूशन से डल हुई स्किन पर फिर से निखार लाया जा सकता है। जो लड़कियां अपने फेस स्किन के कारण उम्र से ज्यादा बड़ी दिखती हैं, वो इसे जरूर फॉलो करें। आप आधे कप पानी में ग्रीन टी को उबालें और फिर इसमें ब्राउन शुगर और मलाई डाल दें। ठंडा होने पर इससे फेस की मसाज करें। रोजाना ऐसा करने से चेहरे पर गजब का निखार आएगा। इसका फर्क आपको 2 हफ्तों के अंदर दिखने लगेगा।