Hindi News

indianarrative

विदेशी कारों को छोड़ लोग इन देशी कारों पर लुटा रहे प्यार- सबको पीछे छोड़ बनी नंबर-1

विदेशी कारों को छोड़ लोग इन देशी कारों पर लुटा रहे प्यार

भारतीय बाजार इतनी बड़ी है कि यहां सिर्फ देश की ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों की अर्थव्यवस्था निर्भर करती है। अब वहान मार्केट को ही ले लें तो जब भी कोई कंपनी अपनी वाहन लॉन्च करती है तो उसकी नजर खासकर भारतीय वाहन मार्केट पर ज्यादा रहती है। भारतीय वाहन मार्केट में न जाने कितनी कंपनियों की रिढ़ की हड्डी है। मारुति सुजुकी, टाटा, महिंद्रा, हुंडई, होंडा, स्कोडा, निशान, एमजी मोटर्स, किआ के अलावा भी कई कंपनियों भारतीय बाजार पर ज्यादा निर्भर रहती हैं। एमजी मोटर्स और किया मोटर्स को तो अभी देश में एंट्री किए दो साल ही हुआ है कि इनकी वाहनों को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिला है। लेकिन सबसे अधिक लोकप्रियता के मामले में जापानी कंपनी मारुति और देशी वहान निर्माता कंपनी टाटा औऱ महिंद्रा आगे हैं। इन तीनों कंपनियों के कारों को लोग खुब पसंद कर रहे हैं जिसकी वजह से इनकी ब्रिक्री में उछाल देखने को मिला है।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने फरवरी 2022 में कुल 164,056 गाड़ियों को बेचा। फरवरी की कुल बिक्री में 137,607 यूनिट की घरेलू बिक्री हुई, वहीं 2,428 यूनिट की ओईएम बिक्री और 24,021 यूनिट का अब तक का सबसे ज्यादा गाड़ियों का एक्सपोर्ट दर्ज हुआ है। इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट की कमी से उन गाड़ियों के प्रोडक्शन पर मामूली प्रभाव देखने को मिला जो मुख्य रूप से डोमेस्टिक मार्केट में बेचे जाते हैं। गुरुग्राम स्थित सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने कहा कि वह बिक्री को कम करने वाले प्रभाव को कम करने के लिए हर संभव उपाय कर रही है।

इन वाहनों में आई गिरावट

हालांकि, मारुति सुजुकी ने मिनी सेगमेंट में पिछले साल हुई 23,959 यूनिट की बिक्री के मुकाबले में इस साल फरवरी 2022 में यह आंकड़ा घटकर 19,691 यूनिट रह गया। बलेनो, स्विफ्ट, सेलेरियो, डिजायर, टूर एस और वैगनआर जैसी कॉम्पैक्ट गाड़ियों की बिक्री पिछले साल 80,517 यूनिट के मुकाबले 77,795 यूनिट रही। सियाज की बिक्री 1,510 यूनिट से 400 से ज्यादा होकर 1912 यूनिट रही।

टाटा मोटर्स के वाहनों की बात करें तो, इधर बीच टाटा की कारें धूम मचा रही हैं। टाटा टियागो, टाटा नेक्सॉन, टाटा टिगोर, टाटा हैरियर, टाटा पंच, टाटा अलट्रोज ने मार्केट पर अपनी जबरदस्त छाप छोड़ने में कामयाब रही हैं। यहां तक कि इलेक्ट्रिक व्हिकल के मामले में टाटा की नेक्सॉन और टिगोर धूम मचा रही हैं। वहीं, महिंद्री की हाल ही में लॉन्च हुई XUV700 भी ग्राहकों के बीच अच्छा प्रदर्शन कर रही है।