भारतीय बाजारों में इस वक्त एस से बढ़कर एक वाहने मौजूद हैं। इधर बीच SUV वाहनों की भी डिमांड तेजी से बढ़ी है, जिसे देखते हुए कंपनियों ने ग्राहकों में पैठ बनाने के लिए अपनी कारों में जबरदस्त फीचर्स दिए हैं। कंपटीशन के चलते कंपनियां ऐसे वाहनों को डिजाइन कर रही हैं जिनकी कीमत कम है और ग्राहकों के बीच लोकप्रियता कायम करने में भी खरी उतरे। इस बीच टोयोटा ने अपनी 2022Glanza को आज लॉन्च कर दिया है।
टोयोटा ने इस कार की की शुरुआती कीमत 6.39 लाख रुपये रखी है जो 9.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रुपये तक जाती है। इसके पांच-स्पीड मैनुअल वेरिएंट की कीमत 6.39 लाख से 9.19 लाख के बीच रखी गई है, जबकि ऑटोमैटिक ट्रिम्स (AMT) की कीमत 7.79 लाख और 9.69 लाख के बीच है। हैचबैक के लिए बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है। अब जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी ने बताया कि नई ग्लैंजा 22 किमी प्रति लीटर से ज्यादा की माइलेज देती है। कंपनी ने अब तक देश में इससे पहले वाले मॉडल की लगभग 66,000 यूनिट्स की बिक्री अबतक की है।
ग्लांजा के इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर ड्यूल VVT पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 113Nm टॉर्क और 89bhp की पावर जेनरेट करता है। कार 5-स्पीड ऑटोमैटिक और एक AMT यूनिट ट्रांसमिशन के साथ आएगी। इसके साथ ही इसमें नया मल्टी-फंक्शनल लेदर रैप्ड फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग वील देखने को मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी इसमें अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी ऑफर करने वाली है।
इसमें डैशबोर्ड भी नया है और इसमें सेंटर कंसोल में हॉरिजॉन्टल AC वेंट्स दिए गए हैं। डैशबोर्ड में कंपनी नया 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी देने वाली है, जो ऐपल कार प्ले, ऐंड्रॉयड ऑटो, नैविगेशन और वॉइस कमांड फीचर्स से लैस है। इसके साथ ही इसमें 360-डिग्री कैमरा भी दिया जाएगा। सेफ्टी के तौर पर कंपनी इसमें 6 एयरबैग्स लगा रही है।