Hindi News

indianarrative

Tuesday Remedies: बजरंगबली की होती है सीधी विशेष कृपा, बस मगंलवार को करें ये पांच आसान उपाय

courtesy google

आज मंगलवार है और मंगलवार का दिन हनुमान जी को सर्मपित है। हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है और व्रत करने से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। मंगलवार का सीधा संबंध मंगल ग्रह से है। ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक, मंगलवार को कुछ उपायों को करने से हनुमान जी के प्रसन्न होने के साथ ही जन्म कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति मजबूत होने की मान्यता है। चलिए आपको बताते है मंगलवार के खास उपाय-

कहते हैं कि मंगलवार को राम मंदिर जरूर जाना चाहिए। हनुमान जी के दर्शन करने के साथ भगवान और माता सीता के दर्शन करना शुभ होता है। कहते हैं कि ऐसा करने से बजरंगबली मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।

हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मंगलवार के दिन उन्हें पूजा के दौरान गुलाब की माला या केवड़े का इत्र अर्पित करना चाहिए।

हनुमान जी के मंदिर में जाकर राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है व हनुमान जी की कृपा से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

पूजा के दौरान हनुमान जी को बेसन के लड्डू का भोग लगाना भी शुभ माना जाता है। ऐसा करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आने की मान्यता है।

कहा जाता है कि मंगलवार के दिन पीपल की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है और हनुमान जी भक्त को मालामाल कर देते हैं।

यूं तो गाय को हर दिन रोटी खिलाना शुभ होता है। लेकिन मंगलवार के दिन लाल गाय को रोटी देने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।