Hindi News

indianarrative

Tuesday Remedies: बजरंगबली को मीठा पान खिलाने से होगा कल्याण, होगी संतान की प्राप्ति, भूत-प्रेत के साये से भी मिलेगा छुटकारा

courtesy google

आज मंगलवार का दिन है और मंगलवार भगवान हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन हनुमान जी के विधि विधान से पूजा की जाती है। कहते है कि बजरंगबली का व्रत रखने से भक्तों के सभी कष्ट और बाधाएं मिनटों में दूर हो जाते हैं। मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा करने से जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं। जो भी भक्त हनुमान जी की पूजा श्रद्धा भाव से करता है, भगवान हनुमान उसपर कृपा बरसाने दौड़े चले आते हैं। हनुमान जी की पूजा के लिए मंगलवार का दिन तो सभी मनोकामनाओं को पूरा करने वाला माना गया है। तो चलिए आपको बताते हैं हनुमान जी की पूजा से जुड़े उपायों के बारे में-

अगर आप किसी मनोकामना के लिए हनुमान जी की दैनिक साधना शुरू करना चाहते हैं, तो उसके लिए मंगलवार का दिन खास होता है। इसके लिए किसी विशेष मुहूर्त की जरूरत नहीं है। मंगलवार के दिन पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। 

हनुमान जी की साधना करने में उनके स्वरूप का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अगर आप मन की शांति की तलाश कर रहे हैं, तो ध्यान मुद्रा में हनुमान की मूर्ति या फोटो की पूजा करनी चाहिए। सौभाग्य और सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए बजरंग बली की पंचमुखी तस्वीर की पूजा करें। जीवन में दोषों और बाधा को दूर करने के लिए पहाड़ उठाएं हुए हनुमान जी की साधना करना उत्तम रहता है। अगर किसी वरदान और सफलता की कामना के लिए आशीर्वाद मुद्रा वाली हनुमान जी की मूर्ति की पूजा करनी चाहिए।

मान्यता है कि बजरंग बली की पूजा हमेशा लाल रंग के फूलों से करें। हनुमान जी की दीपदान करने वाली बाली के लिए लाल रंग की सूती धागे का उपयोग करना चाहिए। इतना ही नहीं, हनुमान जी को चढ़ाया जाने वाला प्रसाद हमेशा शुद्ध घी का होना चाहिए। साथ ही, हनुमान जी को तुलसीदल भी चढ़ाएं। इसी प्रकार तुलसी की माला भी बजरंग बली को चढ़ाई जा सकती है।

हनुमान जी की पूजा करते समय कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना जरूरी है। हनुमान जी की पूजा करने वाले साधक को पूजा वाले दिन ब्रह्मचर्य का अवश्य पालन करना चाहिए। इतना ही नहीं, इस दिन स्त्री संसर्ग से दूर रहना चाहिए। हनुमान जी के मंत्र आदि का जाप करना चाहिए। वहीं, महिलाएं ध्यान रखें कि वे हनुमान जी की मूर्ति को स्पर्श नहीं करें। हनुमान जी को चरणामृत नहीं चढ़ाते, इस बात का ध्यान जरूर रखें।

शास्त्रों के मुताबिक हनुमान जी को पूजा के दौरान मीठे पान का एक बीड़ा अर्पित करने से हर कार्य में शीघ्र सफलता हासिल होती है। इतना ही नहीं, मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर सिंदूरी चोला चढ़ाने से भी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। वहीं, मंगलवार को हनुमान मंदिर में लाल या केसरिया ध्वज भी चढ़ा सकते हैं।