Hindi News

indianarrative

Raksha Bandhan पर बहन को देना है यूनिक गिफ्ट? तो तुरंत खरीद लें ये एक्साइटिंग उपहार, जीवन भर रहेगी खुश

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार भाइयों और बहनों के लिए एक खास त्योहार होता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं और उनसे उम्रभर उनके मान-सम्मान और प्रतिष्ठा की रक्षा करने का वचन लेती हैं। रक्षाबंधन का ये त्योहार भाई और बहन के प्रेमपूर्ण और खट्टे-मीठे रिश्ते का प्रतीक है। हर भाई और बहन को इस पर्व का बेसब्री से इंतजार रहता है। बहनें भाइयों को कलाई पर राखी बांधती हैं और उनसे तोहफे की मांग करती हैं। कई बहनें तो रक्षाबंधन का त्योहार आने से पहले ही अपने भाइयो को यह बता देती हैं कि उन्हें क्या गिफ्ट चाहिए। हालांकि कुछ बहनें गिफ्ट का फैसला अपने भाइयों पर ही छोड़ देती हैं।

फिर भाइयों को भी यह कन्फ्यूजन रहता है कि इस बार बहन को राखी(Raksha Bandhan) पर क्या यूनिक और ट्रेंडी दिया जाए? तो अगर आप अभी तक अपनी बहन के लिए गिफ्ट सिलेक्ट नहीं कर पाए हैं, तो आपकी इस कंफ्यूजन को हम दूर करते हैं और आपको बताते हैं ऐसे यूनिक और ट्रेंडी गिफ्ट जो आप अपनी बहन को रक्षाबंधन के मौके पर दे सकते हैं और उसे खुश कर सकते हैं।

1. घड़ी: अगर आपकी बहन घड़ी पहनने की शौकीन है तो गिफ्ट देने के लिए इससे अच्छा आइडिया और कुछ नहीं हो सकता।

2. ब्रेसलेट: आप अपनी बहन को ब्रेसलेट भी गिफ्ट कर सकते हैं। क्योंकि अधिकतर लड़कियों को ब्रेसलेट पहनने का काफी शौक होता है और अगर ऐसा तोहफा उन्हें अपने भाई से मिलेगा तो वह काफी खुश हो जाएंगी।

3. कपड़े: आप अपनी बहन को उनकी कोई मनपसंद ड्रेस भी गिफ्ट कर सकते हैं, जैसे- सूट, साड़ी, वन पीस, गाउन, कुर्ता आदि।

4. रनिंग शूज: अगर आपकी बहन फिटनेस का जरा भी ध्यान रखती है, तो उसे आंख बंद करके रनिंग शूज गिफ्ट कर दें। कई ब्रांड हैं, जो हल्के और क्वालिटी वाले शूज बनाते हैं, जो पूरा कम्फर्ट देते हैं। यकीन मानिए यह किसी महंगे गैजेट या अन्हेल्दी स्वीट्स की तुलना में लाजवाब गिफ्ट हो सकता है।

5. मेकअप किट: यह तो सभी जानते हैं कि महिलाओं को मेकअप करने का बड़ा शौक होता है। वह कपड़े के बाद सबसे ज्यादा खर्चा इन्हीं चीजों पर करती हैं। अगर आपकी बहन भी मेकअप करना पसंद करती है तो आप उसे एक मेकअप किट गिफ्ट कर सकते हैं।

6. ईयरबड्स: आजकल ईयरबड्स का इस्तेमाल हर व्यक्ति करने लगा है। शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जिसे ईयरबड्स जैसा गिफ्ट पसंद ना आए। आप अपनी बहन को ईयरबड्स भी गिफ्ट कर सकते हैं।

7. स्मार्ट वॉच: आजकल युवाओं में स्मार्ट वॉच का एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। लड़का हो या लड़की, दोनों ही स्मार्ट वॉच पहनना काफी पसंद करते हैं। अगर आपकी बहन भी स्मार्ट वॉच पहनने के सपने देखती है तो आप उसे इस रक्षाबंधन पर ये खूबसूरत तोहफा दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan:कौन है भद्रा, इसमें क्यों नहीं बांधी जाती राखी? शुभ कार्य करने से मच सकता है उथल-पुथल