देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स इन दिनों अपने इकेट्रिक वाहनों पर तेजी से काम कर रही है। आने वाले दिनों में कंपनी की कई ईवी कारें सड़कों पर नजर आने वाली हैं। दरअसल, इन दिनों भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक वहानों को लेकर दिग्गज से दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्था जबरदस्त देखने को मिल रहा है। ऐसे में टाटा मोटर्स ने पहले ही अपनी दो कारें लॉन्च कर बाजी मार ली है और लोगों में अपना कब्जा जमाने में कायम हो गई है। कंपनी अब 2022 में अपनी नई टाटा नेक्सॉन ईवी पेश करने जा रही है लेकिन उससे पहले ही इस कार की फोटो सामने आ गई है।
Also Read: दिल्ली की सड़कों पर बिजली से दौड़ेंगी DTC की खूबसूरत बसें, धीरे-धीरे हटाया जाएगा CNG का बेड़ा
टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक कारों में ज्यादे रेंज देने की कोशिश कर रही है। टाटा की नेक्सॉन एक बार फुल चार्ज करने पर 312 किमी की जबरदस्त रेंज देती है। हालांकि, कई लोगों का मानना है कि इसमें 180 से 200 कीमी की ही रेंज मिलती है। कंपनी अब इस समस्या को दूर करते हुए नेक्सॉन इलेक्ट्रिक को एक बड़े बैटरी पैक के साथ अपडेट कर बाजार में ला रही है। रिपोर्ट के अनुसार नए मॉडल में 40kWh क्षमता का बैटरी पैक शामिल होगा और अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी सिंगल चार्ज रेंज 400 किलोमीटर होगी। इसी नई नेक्सॉन ईवी को टेस्टिंग के दौरान पुणे में देखा गया है। टेकटॉक टियरडाउन ने टेस्टिंग के दौरान इसका वीडियो शेयर किया है। कंपनी इसे मार्च 2022 में लॉन्च कर सकती है। बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, टाटा नेक्सॉन ईवी अभी के ईवी सेगमेंट में लगभग 60 फीसदी बाजार हिस्सेदारी रखती है।
Also Read: India की ईवी कारों के आगे फीकी हैं ये विदेशी कारें, सबसे कम कीमत में टाटा ने मारी बाजी- देखें लिस्ट
Tata Nexon EV में परमानेंट मैगनेट AC मोटर दिया गया है। इसमें पावर के लिए लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो लिक्विड कूल्ड और IP67 सर्टिफाइड है। यानी इसकी बैटरी वाटर और रेजिस्टेंट है। इस वक्त नेक्सॉन भारतीय मार्केट में बिक्री के मामले में नंबर वन पर है। दिसंबर 2021 में कंपनी ने नेक्सॉन की 12,889 यूनिट सेल की। इसमें 88.7 पर्सेंट की ग्रोथ दर्ज की गई है।