Hindi News

indianarrative

Vastu Tips: सेहत ही नहीं वास्तु दोष को भी दूर करता है ‘गाय का घी’, रात को सोने से पहले रोजाना करें ये उपाय, बरसेगा पैसा

Courtesy Google

हर किसी की ख्वाहिश होती है कि घर में सुख-शांति रहे, परिवार के सदस्य आपस में हंसते-खेलते रहें और धन की देवी लक्ष्मी का वास हो, कहते है जिस घर या परिवार में आपसी कलह-क्लेश और झगड़े होते हैं, वहां रहने वालों की मानसिक स्थिति बुरी तरह से प्रभावित हो जाती है। ऐसे में इससे निजात पाने के लिए शास्त्रों अचूक और प्रभावी उपाय बताए गए हैं। पारिवारिक कलह को दूर करने के लिए खास हैं ये उपाय-

अगल घर में बराबर लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं और चाहकर उससे छुटकारा नहीं मिल रहा है तो ऐसे में केसर का उपाय लाभकारी हो सकता है। इसके लिए चुटकी भर केसर को पानी में डालकर स्नान करें। इसके अलावा केसर का दूध पीन से मानसिक शांति बनी रहती है।

लगातार 7 मंगलवार हनुमानजी के मंदिर में जाकर या घर में ही उनकी तस्वीर के सामने पांच मुखी दीपक जलाएं। इसके साथ अष्टगंध ही जलाएं। ऐसा करने से घर में सुख-शांति बनी रहेगी और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता रहेगा।

पति-पत्नी के बीच झगड़ों को दूर करने के लिए रात में सोने से पहले एक गाय के घी में एक टुकड़ा डूबोकर उसे जलाएं। कपूर को पीतल के बर्तन जलाने से अधिक लाभ मिलेगा। इसके अलावा सप्ताह में एक दिन घर में गुग्गुल भी जला सकते हैं। ऐसा करने से घर में शांति का माहौल बरकरार रहता है। साथ ही मानसिक शांति मिलती है।

घर में पोछा लगाते वस्त पानी में थोड़ा सा नमक मिला लें। ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा भाग जाती है और घर के सदस्य खुशहाल रहने लगते हैं। इसके अलावा जिस घर में अक्सर कलह होती है, वहां हर महीने सत्यनारायण भगवान की कथा कराना चाहिए। दरअसल ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और मन प्रसन्न रहता है।