Hindi News

indianarrative

शुक्र ग्रह बदलने जा रहे इन राशियों की किस्मत, 8 दिसंबर तक बरेसगा पैसा ही पैसा, देखें क्या आपकी राशि हैं शामिल

courtesy google

शुक्र ग्रह 30 अक्टूबर से धनु राशि में डेरा डाले हुए हैं। इस राशि पर वो 8 दिसंबर तक रहेंगे और उसके बाद मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। किसी को भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी और किसी राशि पर अशुभ प्रभाव पड़ेगे। यहां देखें कि आपकी राशि पर इस गोचर का क्या असर पड़ेगा।

मेष राशि- काफी दिनों से चले आ रहे उतार-चढ़ाव की स्थितियों में कमी आएगी। विलासिता पूर्ण वस्तुओं के क्रय में अधिक व्यय होगा। भाग्य वृद्धि भी होगी। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास सफल रहेगा। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। नवदंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति होगी।

वृषभ राशि- शादी-विवाह से संबंधित वार्ता में थोड़ा और विलंब हो सकता है। जमीन जायदाद से संबंधित मामले आपस में ही सुलझाएं। झगड़े विवाद से दूर रहें। गुप्त शत्रुओं से बचें। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए और कठिन प्रयास करने होंगे। केंद्र सरकार के विभागों में प्रतीक्षित कार्य संपन्न होंगे।

मिथुन राशि- विवाह से संबंधित वार्ता भी सफल रहेगी। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में किसी भी तरह के टेंडर आदि का आवेदन करना चाहें तो अवसर अनुकूल रहेगा। ससुराल पक्ष से सहयोग मिलेगा। अपनी रणनीतियों तथा योजनाओं को गोपनीय रखते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे। प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी।

कर्क राशि- कई बार आपका काम होते होते रुकेगा। शत्रु नीचा दिखाने की कोशिश तो करेंगे ही आपके अपने ही लोग मुंह मोड़ते नजर आएंगे। स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में न दें अन्यथा आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास सफल रहेगा।

सिंह राशि- शुक्र का प्रभाव आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। अच्छी सफलता तो मिलेगी ही संतान संबंधी चिंता में कमी आएगी। नवदंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के योग। प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी। प्रेम विवाह भी करना चाह रहे हों तो अवसर अनुकूल रहेगा। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से मतभेद बढ़ने न दें।

कन्या राशि- जमीन जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा। वाहन का भी क्रय करना चाह रहे हैं तो समय अच्छा है। मित्रों एवं संबंधियों से सुखद समाचार प्राप्ति के योग। यात्रा सावधानीपूर्वक करें। माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। कोई भी बड़े से बड़ा कार्य अथवा व्यापार आरंभ करना चाहें या किसी नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना चाहें तो उस दृष्टि से भी ग्रह-गोचर अनुकूल रहेगा।

तुला राशि- कई तरह के उतार-चढ़ाव का भी सामना करना पड़ेगा। परिवार के सदस्यों से मतभेद न पैदा होने दें। हो सकता है अलगाववाद की स्थिति भी उत्पन्न हो सावधान रहें। नौकरी में पदोन्नति तथा मान-सम्मान की वृद्धि होगी। आपके द्वारा लिएगए निर्णय तथा किए गए कार्यों की सराहना भी होगी। संतान संबंधी चिंता में कमी आएगी।

वृश्चिक राशि- आपके लिए आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करेगा। काफी दिनों का दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद। अपनी वाणी कुशलता एवं नेतृत्व शक्ति के बल पर कठिन परिस्थितियों पर भी आसानी से विजय प्राप्त कर लेंगे। ससुराल पक्ष से मतभेद न बढ़ने दें। विवाह से संबंधित वार्ता में थोड़ा और विलंब हो सकता है।

धनु राशि- आपकी राशि में शुक्र का प्रवेश सफलता तो देगा लेकिन काफी उतार चढ़ाव भी लाएगा ये मानसिक रूप से कहीं न कहीं आपको परेशान भी करेगा। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में नौकरी आदि के लिए आवेदन करना चाहें तो भी अवसर बेहतरीन रहेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। विवाह संबंधित वार्ता भी सफल रहेगी। प्रेम विवाह भी करना चाह रहे हों तो अवसर अनुकूल रहेगा।

मकर राशि- शुक्र विलासितापूर्ण वस्तुओं पर अधिक खर्च कराएंगे। अत्यधिक भागदौड़ के परिणामस्वरुप आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है। कोर्ट-कचहरी अथवा किसी भी तरह के विवाद आपस में सुलझा लेना समझदारी होगी। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए भी किया गया प्रयास सफल रहेगा।

कुंभ राशि- शुक्र का प्रभाव आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। काफी दिनों का दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों अथवा बड़े भाइयों से भी सहयोग मिलेगा। संतान संबंधी चिंता में कमी आएगी। नवदंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग। कोई भी बड़े से बड़ा व्यापार आरंभ करना हो अथवा किसी नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना हो तो उस दृष्टि से भी ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा।

मीन राशि- शुक्र का प्रभाव आपको बहुमुखी प्रतिभा का धनी बनाएगा। अपने साहस एवं पराक्रम के बल पर कठिन परिस्थितियों पर भी आसानी से विजय प्राप्त करेंगे। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में किसी भी तरह के टेंडर आदि का आवेदन भी करना चाह रहे हों तो अवसर अनुकूल रहेगा।