Hindi News

indianarrative

Vivo ने गुपचुप लॉन्च किया शानदार फीचर्स वाला Smartphone, डिजाइन चुरा लेगा दिल आपका

courtesy google

चीन में Vivo Y76s स्मार्टफोन लॉन्च हो गया हैं। ये कंपनी का पहला फोन हैं, जिसमें डाइमेंशन 810 चिपसेट है। इसमें 50-मेगापिक्सेल डुअल कैमरे और 44W फास्ट चार्जिंग शामिल हैं। वीवो का यह फोन काफी चर्चाओं में बना हुआ है। ये फोन 6.58-इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल है जो 2408x 1080 पिक्सल का फुल एचडी + रिज़ॉल्यूशन, 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो और 60Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। हैंडसेट की मोटाई 7.79mm है और वजन 175 ग्राम है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- WWF स्टाइल में बीच सड़क पर भिड़ी विदेशी छोरियां, खीचें बाल और फाड़ दिए एक-दूसरे के कपड़े

Y76s के पिछले हिस्से पर वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल में 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक एलईडी फ्लैश यूनिट है। Vivo Y76s डाइमेंशन 810 चिपसेट और 8 जीबी रैम द्वारा संचालित है। यह 4GB वर्चुअल रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। अतिरिक्त स्टोरेज के लिए इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है। यह डिवाइस ओरिजिनओएस 1.0 आधारित एंड्रॉइड 11 ओएस पर चलता है। Vivo Y76s में 4,100mAh की बैटरी है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें- Swapan Shastra: सपने में गहने देखना का क्या होता है मतलब, सोना-चांदी दिखना शुभ होता या अशुभ, जानें यहां सबकुछ

यह फेस अनलॉक और साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी सुरक्षा सुविधाओं के साथ आता है। फोन के अन्य स्पेक्स में डुअल सिम, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एक यूएसबी-सी पोर्ट और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। विवो Y76s दो विकल्पों में आता है जैसे कि 1,799 युआन (20,829 रुपये) के लिए 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 1,999 युआन (23,201 रुपये) के लिए 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज। यह गैलेक्सी ब्लू, स्टार डायमंड व्हाइट और स्टारी नाइट ब्लैक जैसे रंगों में आता है।