आज बुधवार का दिन है। हिन्दू धर्म में बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा की जाती है। कहा जाता है कि अगर गणेश जी की पूजा पूरी विधि विधान से की जाएं तो हर तरह के संकट से मुक्ति मिल सकती है। अगर आपके कुंडली में बुध दोष है तो आज के दिन कुछ उपाय करके आप बुध दोष से छुटकारा पा सकते है। गणेश जी शुभता के प्रतीक हैं। अगर आप गणेश जी को प्रसन्न कर देते हैं, तो आपके कुंडली का बुध दोष भी दूर हो जाएगा। आखिर क्या है ये उपाय, चलिए आपको बताते है-
इस तरह करें गणेश जी को करें प्रसन्न
बुधवार के दिन प्रात: स्नान आदि से निवृत होकर साफ कपड़े पहनें।
व्रत रखते हैं तो व्रत और गणेश जी की पूजा का संकल्प लें।
अब पूजा स्नान पर गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर को स्थापित करें।
उनका गंगाजल से अभिषेक करें।
फिर उनको धूप, दीप, पुष्प, दूर्वा, मोदक आदि अर्पित करें और आरती करें।
पूजा के दौरान गणेश जी को गुड़ और घी का भोग लगाएं।
अंत में आप किसी गणपति मंत्र का जाप कर सकते हैं।
बाद में गुड़ और घी को गाय को खिला दें।
ऐसा करने से गणेश जी प्रसन्न होंगे और घर में धन की समस्या भी दूर होती है।
बुध दोष निवारण
बुधवार को गणेश जी की पूजा करने के बाद गाय को हरा चारा खिलाएं और गरीबों को हरे मूंग की दाल का दान करें।
ऐसा करने से भी बुध दोष दूर होता है। घर के अंदर का कलह भी मिट जाता है। परिवार में सुख शांति आती है।
यह भी पढ़ें- ग्रह-नक्षत्र बने 'प्यार' के दुश्मन, रिलेशनशिप में डालेंगे अड़चन, इन उपायों से ऐसे करें शांत