Hindi News

indianarrative

इस सरकारी योजना में महिलाओं को मिल रहे 12,000 रुपए, ऐसे करें अप्लाई

Madhya Pradesh Ladli Behna Yojana 2023

महिलाओं की मदद करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार कई तरह की योजनाएं लाती रहती हैं। इसी कड़ी में 2023 में मध्य प्रदेश सरकार ने एमपी लाडली बहना योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत मजदूर और कमजोर वर्ग की महिलाओं को साल में 12,000 रुपये की राशि मदद के तौर पर दी जाएगी। इस योजना के लिए महिलाएं 5 मार्च 2023 से अप्लाई कर सकेंगी। इसके लिए ग्राम पंचायत के तहत फॉर्म भरकर जमा किया जा सकेगा।

लाडली बहना योजना की बात करें तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना की घोषणा 28 जनवरी 2023 को की थी। आपको बता दें कि राज्य सरकार की लाडली लक्ष्मी योजना के ही तहत लाडली बहना योजना को चलाया जा रहा है। मध्यप्रदेश सरकार की इस योजना में मजदूर और कमजोर वर्ग की महिलाओं को 12,000 रुपये की आर्थिक मदद राशि दी जाएगी, यानी महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये दिए जाएंगे. ये पैसा महिलाओं के अकाउंट्स में सीधे डाला जाएगा।

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत-
अप्लाई करने वाले का आधार कार्ड
आवेदनकर्ता की फोटो
फोन नंबर
मूल निवास प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र

आपको बता दें कि इस योजना के तहत राशि प्राप्त करने के लिए आवेदकों को आय प्रमाण पत्र और स्थानीय निवास प्रमाण पत्र लाने की जरूरत नहीं होगी। केवल एक आईडी और आधार कार्ड से काम हो जाएगा।