इन दिनों स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रहा है। हर कंपनी अपने ग्राहकों को बेस्ट से बेस्ट सुविधाएं देने की कोशिश कर रही हैं। जहां पहले ज्यादे कीमत में भी अच्छे कैमरे की क्वालिटी और बैटरी नहीं मिलती थी वहीं अब कम पैसे में ही एक से एक सुविधाएं उपलब्ध हैं। अब Xiaomi ऐसा स्मार्टफोन लाने जा रही है जो दुनिया का सबसे तेज प्रोसेसर वाला पहला फोन होगा इसके साथ ही इसमें 200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।
Also Read: आपके बजट में Motorola ने लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन
शाओमी 12 स्नैपड्रैगन 898 प्रोसेसर के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन हो सकता है। इसके लिए मोटोरोला इस प्रोसेसर के साथ अपना फोन लॉन्च करेगा। gsmarena ने डिजिटल चैट स्टेशन टिप्सटर के हवाले से बताया है कि शाओमी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 898 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला फोन होगा, जबकि इसके बाद लेनोवो के स्वामित्व वाला मोटोरोला ब्रांड इस लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करेगा।
खबरों की माने तो, शाओमी अपने इस अपकमिंग स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 898 चिपसेट देगी। स्नैपड्रैगन 898 चिपसेट ट्राई कलस्टर कंफीग्रेशन फीचर Cortex-X2 प्राइम कोर क्लॉक 3.0 गीगाहर्ट्ज, तीन Cortex-A710 बेस्ड कोर रनिंग 2.5GHz, चार इफिशिएंसी ओरिएंटेड Cortex-A510 कोर 1.79 गीगाहर्ट्ज के साथ आती है। नई चिपसेट ऑल-न्यू एड्रिनो 730GPU के साथ दस्तक देगी।
Also Read: आ रहा है Realme का 108MP कैमरे वाला स्मार्टफोन GT 2 Pro, देखें लॉन्च डेट और कीमत
यह भी खबर है कि शाओमी इसमें 200 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकती है जो सैमसंग के ISOCELL HP1 बेस्ड 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर होगा। इसकी कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नई हैं और ना ही बैटरी को लेकर।