जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी यामहा (Yamaha) ने इंडिया के लिए दो खास स्पोर्ट बाइक लॉन्च की है। भारतीय बाजारों में कंपनी की एक से बढ़कर एक बाइकें और स्कूटर्स उपलब्ध हैं। इसके साथ ही स्पोर्ट बाइक का भी कई सारे ऑप्शन्स हैं। कंपनी ने जो बाइक लॉन्च की है वो है R15V4 और R15M जिनकी शुरुआती कीमतें एक लाख से ज्यादे है।
डिजाइन की बात करें तो R15 में कई सारे नए अपडेट्स देखने को मिलेंगे, ये कंपनी की फ्लगैशिप YZF-R1 सुपरबाइक को कुछ हद तक मैच करती है। फ्रंट एंड पूरी तरह से नया है। पतला एलईडी डीआरएल दिया गया है और साथ में एलईडी प्रोजेक्टर लैम्प्स भी दिए गए हैं। यह तीन कलर ऑप्शन में है, रेसिंग ब्लू, डार्क नाइट और मेटालिक रेड।
फीचर्स
कंपनी ने इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। ग्राहकों को वही यह वही लिक्विड-कूल्ड 155cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलने वाला है जिसमें VVA (वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन) है। हालांकि, इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोडा गया है और साथ ही इसमें असिस्ट-एंड-स्लीपर क्लच भी दिया गया है।
कीमत की बात करें तो R15 V4.0 की कीमत 1.68 लाख (एक्स-शोरूम) से है। R15 M की कीमत 1.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसके अलावां R15 V4 डार्क नाइट की कीमत 1.69 लाख रुपये और R15 V4 रेसिंग ब्लू की कीमत 1.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।